राजस्थान में आज 1 हजार 137 कोविड पॉजिटिव केस मिल गए हैं. अकेले जयपुर में 745 केस सामने आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक मरीज ने इस महामारी की वजह से अपना दम भी तोड़ा है. राज्य में कोविड एक्टिव केस 3 हजार 183 हो गए हैं.
पिछले कई दिनों से राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, लेकिन आज संक्रमित मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. जयपुर में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है जो कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट का एपीसेंटर बनी हुई है. ज्यादातर मामले यहीं से सामने आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है.
राजस्थान में कई पाबंदियां
इसी खतरे को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से एक सख्त गाइडलाइन जारी की गई है. उस गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में अब किसी भी शादी समारोह में 100 से ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया जा सकेगा. इसके अलावा बिना मास्क भी किसी शादी में एंट्री नहीं रहेगी. जानकारी ये भी सामने आई है कि राजस्थान में अब वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया गया है. मतलब अब किसी भी कीमत में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना ही होगा. सरकार की तरफ से 31 जनवरी की डेडलाइन सेट कर दी गई है.
दूसरे राज्यों में भी सख्ती
इसके अलावा राजस्थान में नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है. रात के दस बजे से सुबह पांच बजे तक ये कर्फ्यू जारी रहेगा. दूसरे राज्यों में भी पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है. दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है तो यूपी में भी पाबंदियां लगाने पर मंथन जारी है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 992 नए मरीज आने से हड़कंप मच गया है. राजधानी दिल्ली में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के पार चला गया है.
दिल्ली को लेकर तो प्रिडिक्शन भी आया है कि पीक के दौरान 20 से 25 हजार तक नए मामले सामने आ सकते हैं. मुंबई को लेकर भी कहा जा रहा है कि अगर 20 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आएंगे तो लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है.
शरत कुमार