जयपुर में भर्ती कोरोना संक्रमित इटैलियन कपल की हालत में सुधार

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत में भी कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में कोरोना से अबतक 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में इटली के एक कपल का इलाज चल रहा है. अब खबर आ रही है इस कोरोना संक्रमित इस इटैलियन कपल की सेहत में सुधार आ रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

  • जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा इलाज
  • 2 मार्च को कोरोना संक्रमित पाया गया था कपल
  • भारत में कोरोना के अबतक 41 पॉजिटिव केस

भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अबतक भारत में कोरोना वायरस से 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर आ रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक इटैलियन कपल की सेहत में सुधार आ रहा है.

Advertisement

एक सप्ताह में मिल सकती है छुट्टी

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (मेडिकल एंड हेल्थ) रोहित कुमार सिंह ने कहा, ''इटली निवासी की सेहत में लगातार सुधार देखा जा रहा है. उसका ब्लड काउंट अब सामान्य है और उसमें निमोनिया के लक्षण लगातार कम हो रहे हैं. अगर इसी तरह उनकी हालत में सुधार होता रहा तो अगले सात से 10 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है."

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण टल सकता है IPL, महाराष्ट्र के मंत्री ने दिए संकेत

उन्होंने कहा, ''इटैलियन शख्स की पत्नी की हालत में भी सुधार देखा गया है. 2 मार्च को इटली के इस नागरिक में कोरोना की जांच पॉजिटिव आई थी, जबकि एक दिन बाद उसकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी. अबतक 303 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 300 की जांच नेगेटिव आई है. जबकि इटैलियन कपल की जांच पॉजिटिव आई है और एक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है."

Advertisement

राजस्थान में मुकाबले के लिए 615 टीम एक्टिव

उन्होंने कहा है कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए 615 टीमें लगाई गई हैं. 32,118 घरों का सर्वे किया गया है. रोहित कुमार ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश की 11,152 ग्राम सभा में जागरुकता टिप्स की जानकारी दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: भारत में 41 हुई कोरोना वायरस केस की संख्या, कतर ने लगाया एंट्री पर बैन

साथ ही प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को हिदायत दी गई है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इंफेक्शन कंट्रोल प्रोटोकॉल को लागू किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement