कोरोना संदिग्ध महिला की हरकतों से परेशान अस्पताल प्रशासन, करती है लोगों को छूने की कोशिश

राजस्थान के कोटा में एक कोरोना संदिग्ध महिला ने हर किसी को दहशत में डाल रखा है. मानसिक रूप से बीमार महिला हर किसी को छूने की कोशिश करती है. जिसकी वजह से अस्पताल में खौफ का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
कोरोना वायरस की संदिग्ध ने अस्पताल में मचाया उत्पात (Photo Aajtak) कोरोना वायरस की संदिग्ध ने अस्पताल में मचाया उत्पात (Photo Aajtak)

संजय वर्मा

  • कोटा ,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

  • महिला ने अस्पताल में मचाया उत्पात
  • दहशत में रह रहा अस्पताल प्रशासन

राजस्थान के कोटा में एक महिला ने हर किसी को दहशत में डाल रखा है. महिला कोरोना वायरस की संदिग्ध है और उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इस महिला ने अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्‍टॉफ को बुरी तरह से परेशान कर रखा है. अस्पताल में महिला जोर-जोर से चीखती-चिल्लाती भी रहती है, बार-बार लोगों के पास जाती है और उन्हें छूने की कोशिश करती है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महिला की इस हरकत से अस्पताल प्रशासन खौफ में है. मेडिकल स्टॉफ, डॉक्टर्स ने उस महिला को कई बार समझाने की कोशिश की. लेकिन वो महिला किसी की मानने को तैयार नहीं है. महिला के हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में महिला यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि हम सब एक हैं और किसी को कुछ नहीं होगा. इस महिला के कई रिश्तेदार कोविड-19 से संक्रमित हैं, जिसकी वजह से इसे जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अस्पताल के अधीक्षक सीएस सुशील ने बताया कि इस महिला को दौरा पड़ा था और जांच में पाया गया कि इसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसका इलाज किया जा रहा है और अब यह महिला पहले से बेहतर महसूस कर रही है. महिला को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना कई पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमितों की संख्या 879 हो गई है. जिसमें 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement