राजस्थान में कोरोना के मामले 18 हजार पार, अब तक 413 की मौत

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 354 सामने आए. इनमें से सर्वाधिक मामले भरतपुर से आए हैं जहां पर 58 नए केस मिले. वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर से 27 नए मामले सामने आए.

Advertisement
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 354 सामने आए (फाइल फोटो-PTI) राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 354 सामने आए (फाइल फोटो-PTI)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

  • राजस्थान में मंगलवार को 354 नए केस मिले
  • राज्य में अब तक 413 की कोरोना से हुई मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले 18000 को पार कर गए हैं. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 18014 पर पहुंच गया है.

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के 354 नए सामने आए. इनमें से सर्वाधिक मामले भरतपुर से आए हैं जहां पर 58 नए केस मिले. वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर से 27 नए मामले सामने आए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा, जोधपुर से 55 मामले, सीकर से 44 मामले, अलवर से 22 मामले, धौलपुर से 18 मामले, सिरोही से 14 मामले और कोटा से 12 मामले मंगलवार को सामने आए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 18014 हो गई है अभी जबकि एक्टिव मामले प्रदेश में 3381 हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजस्थान में अब तक 413 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान में कोरोना वायरस की जांच के लिए 824213 सैंपल मिले थे. इनमें से 18014 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, 803554 सैंपल नेगेटिव पाए गए जबकि 2645 सैंपल अंडर प्रोसेस हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement