राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में युवाओं के लिए बड़ी सौगात देते हुए आज बुधवार को तृतीय श्रेणी के 31 हजार शिक्षकों की भर्ती को अपनी मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.
रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की थी. इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के संबंधित हैं. शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी मंजूरी दे दी है.
देखें: आजतक LIVE TV
अब इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1,717.40 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आएगा. क्रमोन्नत विद्यालयों में 2,489 अस्थायी पद सृजित करने को मंजूरी दी गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 282 क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 2,489 अस्थायी पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, वरिष्ठ अध्यापक के 1,692, अध्यापक के 411 और कनिष्ठ सहायक के 282 पद शामिल हैं.
शरत कुमार