राजस्थानः फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए पत्नी को चुनाव लड़ाने वाले BJP MLA को कोर्ट ने भेजा जेल

इस मामले में पत्नी की गिरफ्तारी हुई थी और अब जांच में विधायक की संलिप्तता भी सामने आई है. सहाड़ा सिविल कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत के आदेश दिए हैं. 

Advertisement
BJP MLA AMRITLAL MEENA BJP MLA AMRITLAL MEENA

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • इस मामले में पत्नी की गिरफ्तारी हुई थी
  • जांच में MLA की संलिप्तता सामने आई

फर्जी सर्टिफिकेट (fake certificate) के जरिए पत्नी को चुनाव लड़ाने के मामले में उदयपुर के सलूम्बर से BJP विधायक अमृतलाल मीणा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अमृतलाल मीणा ने 2015 में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए अपनी पत्नी शांति मीणा को चुनाव लड़ाया था. 

इस मामले में पत्नी की गिरफ्तारी हुई थी और अब जांच में विधायक की संलिप्तता भी सामने आई है. सहाड़ा सिविल कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

कोर्ट का आदेश आते ही पुलिस ने विधायक अमृतलाल मीणा को कस्टडी में ले लिया. वहीं, विधायक ने कहा कि सिविल कोर्ट के इस फैसले को वह ADJ कोर्ट में चुनौती देंगे.

बता दें कि सेमारी सरपंच शांतादेवी के खिलाफ एजीएम कोर्ट में इस्तगासा दाखिल हुआ था, जिसमें पांचवी कक्षा की फर्जी मार्कशीट बनाकर पंचायत चुनाव लड़ने का आरोप था. इस पूरे मामले में विधायक अमृतलाल मीणा को आरोपी बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement