नाबालिग से रेप मामले में आसाराम के खिलाफ सुनवाई पूरी, 25 को आएगा फैसला

कथावाचक आसाराम के खिलाफ 2012 के बलात्कार मामले में अंतिम दलीलें पूरी होने के बाद जोधपुर की अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले में अब जोधपुर अदालत 25 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. फिलहाल आसाराम राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं. पीड़ित के वकील ने यह जानकारी दी.

Advertisement
आसाराम (फाइल) आसाराम (फाइल)

राम कृष्ण

  • जोधपुर,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

नाबालिग से बलात्कार मामले में जेल की हवा खा रहे कथावाचक आसाराम के खिलाफ अंतिम दलीलें पूरी हो गई हैं. मामले में जोधपुर की एससी/एसटी कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. अब मामले में जोधपुर अदालत 25 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. फिलहाल आसाराम राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. पीड़ित के वकील ने यह जानकारी दी.

Advertisement

मालूम हो कि 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर उनके जोधपुर आश्रम में बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया था. यह मामला दिल्ली के कमला मार्केट के थाने में दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया था. फिर मामले को जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया था.

इस मामले में आसाराम बापू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 342, 506 और पोस्को की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. मामले में न्यायालय कई बार आसाराम की जमानत याचिका भी खारिज कर चुका है. इसके अलावा गुजरात में भी आसाराम के खिलाफ बलात्कार का एक मामला दर्ज है यानी उनके खिलाफ राजस्थान और गुजरात में अलग-अलग बलात्कार के दो केस चल रहे हैं.

अब नाबालिग से बलात्कार मामले में जोधपुर की अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है और 25 अप्रैल को फैसला सुनाएगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम द्वारा गुजरात के अपने आश्रम में कथित तौर पर महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में धीमी सुनवाई को लेकर फटकार लगाई थी. न्यायमूर्ति एनवी रमन और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने पूछा था कि अब तक पीड़ित की जांच क्यों नहीं की गई? पीठ ने गुजरात सरकार को स्थिति पर अपना हलफनामा देने को कहा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement