धौलपुर जिले में नहर टूटने से हजारों बीघा फसल बर्बाद

जानकारी के मुताबिक सैपऊ ब्रांच की बसई नवाब इलाके को जाने वाली नहर बीती रात करीब 2 बजे के आस-पास पानी के तेज बहाव से टूट गई, पानी का बहाव इतना तेज रफ़्तार में था कि किसानों की हजारों बीघा सरसों व गेंहू की फसल बर्बाद हो गई.

Advertisement
नहर टूटने से फसल हुई बर्बाद नहर टूटने से फसल हुई बर्बाद

लव रघुवंशी

  • धौलपुर ,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखण्ड में मुख्य नहर के टूटने से हजारों बीघा सरसों और गेंहू की फसल चौपट हो गई. नहर टूटने की सूचना के बाद भी सिचाईं विभाग के आला अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई और रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. वहीं स्थानीय विधायक ने बाइक से मौके पर पहुंचकर सिचाईं विभाग के अधिकारियों को बुलाकर और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू चलाकर करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद नहर के पानी पर काबू पाया.

Advertisement

अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन

जानकारी के मुताबिक सैपऊ ब्रांच की बसई नवाब इलाके को जाने वाली नहर बीती रात करीब 2 बजे के आस-पास पानी के तेज बहाव से टूट गई, पानी का बहाव इतना तेज रफ़्तार में था जिससे किसानों की हजारों बीघा सरसों व गेंहू की फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने रात को निजी स्तर पर नहर के कटाव को रोकने के प्रयास किये, लेकिन संसाधनों का अभाव होने के कारण सफलता नहीं मिली. किसानों ने रात को ही सिचाईं विभाग के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अधिकारियों ने मोबाइल तक रिसीव नहीं किया, ऐसे में किसानों ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सुबह चार बजे सूचना दी.

जिसके बाद विधायक ने सुबह 6 बजे मौके पर पहुंच कर सिचाईं विभाग के जेईएन को मौके पर बुलाकर नहर बंद करने के लिए निर्देश दिए, विधायक ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू चलाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर के कटाव को रोका गया. जिसमें किसानों की हजारो बीघा फसल चौपट हो गई. सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि नहर के टूटने के बाद मैं अपनी टीम के साथ के साथ मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीन की सहायता से नहर की मरम्मत करा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement