Punjab Election 2022: पंजाब में आप ने अपना सिक्का जमा लिया है. पंजाब में आप अपनी सरकार बनाने को पूरी तरिके से तैयार हैं वहीं कांग्रेस का पंजाब से पूरी तरिके से सफाया हो गया है. इस दौरान बीजेपी का पंजाब में क्या हुआ और क्या कमी रही जिसकी वजह से बीजेपी सिर्फ ये एक राज्य नहीं जीत पाई इसके तो कई कारण बताए जा रहे हैं. इस वीडियो में आजतक संवाददाता ने जब यही सवाल हरजीत ग्रेवाल से पुछा तो सुनें क्या रहा उनका जवाब। पंजाब में बीजेपी की हार और आगे की क्या है प्लानिंग ये जानने के लिए देखें वीडियो.