पंजाब सरकार ने रातोंरात बड़ी कार्रवाई करते हुए शंभू बॉर्डर पर 13 महीने से डटे किसानों को हटा दिया. बुलडोजर से किसानों के टेंट तोड़े गए और लगभग 800 किसानों को हिरासत में लिया गया. किसान नेता जगजीत सिंह डलीवाल और सरवन सिंह पंढेर भी गिरफ्तार किए गए. देखें.