पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक बार फिर से बगावत शुरु हो गई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू गुट के विधायकों की मीटिंग हुई, जिसमें शामिल विधायकों ने ये साफ कर दिया कि उन्हें अब कैप्टन अमरिंदर सिंह पर किसी भी तरह का भरोसा नहीं है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट मंत्री और विधायक पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मिलने आज देहरादून पहुंचे थे. जहां पंजाब कांग्रेस के 4 मंत्री और 3 विधायकों ने हरीश रावत के साथ मीटिंग की, जिसमें रावत ने क्लीयर कर दिया कि पंजाब में 2022 का चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. चेहरा बदलने जैसी कोई बात नहीं है. सिद्धू की नियुक्ति के साथ राज्य इकाई में असंतोष को खत्म करने के लिए कांग्रेस के हालिया प्रयास विफल होते दिख रहे हैं. देखें आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की ये रिपोर्ट.