पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह बलविंदर सिंह बिट्टू ने चंडीगढ़ पुलिस पर सुरक्षा न देने का आरोप लगाया है. बिट्टू ने कहा, 'अगर कोई घटना होती है या कोई अटैक हो तो उसके लिए चंडीगढ़ शासन जिम्मेदार होगा.' बलविंदर बिट्टू के अनुसार, वह खालिस्तानी आतंकियों की हिटलिस्ट में हैं और उन्हें पाकिस्तान से भी धमकियां मिल रही हैं, लेकिन 15 दिनों से चंडीगढ़ में सुरक्षा के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.