पंजाब के होशियारपुर जिले में एक सड़क हादसा हुआ. एक टैंकर और एक पिक अप ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर और पिक अप में आग लग गई. आग की लपटें पास की कई दुकानों और घरों को भी अपनी चपेट में लेती दिखीं. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.