पंजाब कांग्रेस पर आपदा है और विपक्षी दल इसके जरिये अपना उल्लू सीधा करने की फ़िराक में हैं. कैप्टन और सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की हालत वैसे ही खराब है और विपक्षी पार्टियां अब पंजाब में आतंरिक लड़ाई का फायदा उठा रही हैं. आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर ने कांग्रेस के साथ साथ अकाली दल पर निशाना साधा और कहा कि पहले अकालियों ने पंजाब का मजाक बनाया और अब कांग्रेस बना रही है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सत्ता हथियाने के लिए दांव चलना शुरू कर दिया है. दिल्ली सीएम ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो पंजाब को मुफ्त पानी, बिजली और इलाज देंगे. देखें लुधियाना से ये रिपोर्ट.