पंजाब की AAP सरकार के गारंटी पूरी न करने से महिलाएं नाराज! कहा- 'हम चाहते हैं सरकार पूरा करे अपने वादा'

महिलाओं का कहना है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने चुनाव में महिलाओं से किया अपना वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आप नेता 2022 के प्रचार के दौरान हमारे घर आए और बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कुछ खास काम नहीं किया.' वहीं, सीएम मान ने अपनी इस महत्वकांक्षी योजना को जल्द ही पूरा करने की बातें कही हैं.

Advertisement
Bhagwant Mann (File Photo) Bhagwant Mann (File Photo)

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:34 AM IST

पंजाब में भारी बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुए आम आदमी पार्टी तीन साल बाद भी अपने उस वादे को पूरा करने में विफल रही है, जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था. इसके इतर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप विधायकों और कई मंत्रियों ने दिल्ली में अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया और मतदाताओं को 2100 रुपये की योजना से अपनी ओर लुभाने की कोशिश की. हालांकि दिल्ली की जनता ने आप के वादे को नकार दिया. इसके बाद से पंजाब की ये योजना सुर्खियों में आ गई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में 600 यूनिट मुफ्त बिजली और 50000 आवेदकों को नौकरियां देने में सफल रही है, लेकिन जब महिलाओं को हर महीने पैसे देने के बड़े वादे की बात आती है तो AAP इस मोर्चे पर पूरा करने में विफल नजर आती है.

आप नेताओं ने कीं बड़ी-बड़ी बातें

फतेहगढ़ साहिब से जसवीर कौर ने आजतक को बताया, 'नहीं, मुझे अभी तक रुपये नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं और भी कई वादे हैं जो सरकार द्वारा पूरे किए जाना बाकी है. आप नेता 2022 के प्रचार के दौरान हमारे घर आए और बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कुछ खास काम नहीं किया.'

उन्होंने जोर देकर कहा कि हम चाहते हैं, सरकार रुपये देने वाले अपने वादे को पूरा करे. नहीं तो हम अगले चुनावों में हम उन पर भरोसा नहीं करेंगे.

Advertisement

पटियाला की प्रेगम कौर ने कहा, 'उन्होंने पंजाब की हर महिला को 1000 रुपये देने का बड़ा वादा किया था, लेकिन लगभग तीन साल हो गए हैं और हमें अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला है. अगर वे मेरे मरने के बाद भुगतान करना शुरू कर देंगे तो इसका क्या फायदा?.'

'सरकार करे सुविधाओं पर काम'

सरकारी नौकरी करने वाली एक महिला ने कहा, 'महिलाओं से किया गया उनका वादा अभी-भी बाकी है. इससे भी बढ़कर, सरकार को बहुत कुछ करना है. भले ही वे रुपये न देना चाहें. उन्हें सार्वजनिक सुविधाओं पर काम करना होगा. यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में शौचालय भी गंदे हैं.'

जल्द पूरा करेंगे वादा: सीएम

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हम आने वाले वक्त में ये वादा जल्द पूरा करेंगे. यह हमारी गारंटी थी और हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सभी गारंटी पूरी हों.'

कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

वहीं, AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने कहा, 'वे 101 बहाने बनाएंगे और ज्यादातर महिलाओं को योजना से बाहर कर देंगे और अब कुछ महिलाओं को टोकन मनी देंगे और दावा करेंगे कि उन्होंने वादा पूरा किया है.'

गौरतलब है कि पंजाब सरकार पर अक्सर आर्थिक संकट का सामना करने और उधारी बढ़ाने का आरोप लगता रहता है और ऐसे में पंजाब सरकार को इस गारंटी को पूरा करने के लिए काफी लंबे-चौड़े फंड का इंतजाम करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement