Video: ऐसी औलाद से दुश्मन अच्छे! बुजुर्ग मां को बेटे ने पीटा, बिस्तर पर पटका, पोते ने डाला पानी और...

दीपशिखा ने अपने भाई के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. शिकायत में कहा था कि भाई मां के साथ अमानवीय व्यवहार करता है, मारपीट करता है. दीपशिखा ने लुधियाना के सोशल वर्क करने वाले गुरप्रीत सिंह से भी मदद मांगी. गुरप्रीत अपनी टीम के साथ दीपशिखा की मां के घर पहुंचे और उन्हें वहां से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
मां के मारपीट करने वाले आरोपी वकील बेटे को हुई जेल (Screengrab). मां के मारपीट करने वाले आरोपी वकील बेटे को हुई जेल (Screengrab).

aajtak.in

  • रुपनगर,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

पंजाब के रुपनगर जिले (रोपड़) से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो वृद्ध महिला के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का है. महिला के साथ अमानवीयता करने वाला और कोई नहीं उसका सगा बेटा है. बेटा, पोता और बहू तीनों ने मिलकर इस वृद्ध महिला पर जो अत्याचार किए हैं उसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आंखों से आंसू निकल आएंगे.

Advertisement

दरअसल, रोपड़ के ज्ञानी जैल सिंह नगर में 75 साल की आशा वर्मा अपने बेटे अंकुर वर्मा, बहू और पोते के साथ रहती हैं. वृद्धावस्था होने के कारण वह काफी समय से बीमार चल रही हैं. आशा वर्मा की बेटी का नाम दीपशिखा है.

उसने अपने भाई के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया कि भाई मां के साथ अमानवीय व्यवहार करता है, मारपीट करता है. दीपशिखा ने लुधियाना के सोशल वर्क करने वाले गुरप्रीत सिंह से भी मदद मांगी. गुरप्रीत अपनी टीम के साथ दीपशिखा की मां के घर पहुंचे और उन्हें वहां से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया. 

'भाई करता है मां के साथ मारपीट'

दीपशिखा ने पुलिस को बताया कि भाई अंकुर वर्मा पेशे से वकील है. वह मां के साथ मारपीट करता है. सबूत के तौर पर दीपशिखा ने मां आशा वर्मा के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई. 

Advertisement
मां आशा वर्मा का गला दबाते हुए बेटा अंकुर वर्मा (Screengrab).

'बाल खींचे, चांटे मारे और पलंग पर पटका'

2 अक्टूबर की इस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि आशा वर्मा पलंग पर लेटी हुई हैं. बेटा अंकुर वर्मा वहां आता है और उनके साथ मारपीट करता है. वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है क्योंकि अंकुर आशा वर्मा के बाल पकड़कर खींचता है उनका सिर बार-बार उठाकर पटकता है, आशा के गाल पर चांटे मारता है. 

इसी वीडियो के आगे वाली फुटेज में नजर आता है कि अंकुर का बेटा दादी आशा के कमरे में आता है और आशा के बिस्तर पर पानी फेंक देता है. फिर पिता अंकुर को बुलाता है और कहता है कि दादी ने पेशाब की है. इसके बाद अंकुर आशा देवी को पलंग पर धक्का देकर पटक देता है और मारपीट करता है.

दादी के बिस्तर पर पानी डालता हुआ पोता.

यूं खुला था आशा के साथ बर्बरता का राज

दीपशिखा ने पुलिस को बताया कि भाई के घर लगे सीसीटीवी का उसने एक्सेस ले लिया था. जब फुटेज देखी तो भाई को मां पर अत्याचार करता हुआ देखा था. इसके बाद पुलिस में शिकायत की और समाज सेवियों से मदद मांगी थी. 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी वकील अंकुर वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 327 में केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के बाद अंकुर को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अंकुर की पत्नी और बेटे के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

पिता की भी अचानक हो गई थी मौत

दीपशिखा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पेशे से वकील थे. उनकी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. दीपशिखा के मुताबिक घटना वाले दिन उसने पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी. फिर एक घंटे बाद जानकारी मिली थी पिता की मौत हो गई है. 

आशा वर्मा को अस्पताल में कराया गया है भर्ती.

लेक्चरर थीं मां, 40 हजार हर महीने आती है पेंशन

बेटी दीपशिखा ने बताया कि उनकी मां पेशे से लेक्चरर थीं. वर्तमान में उनको पेंशन मिलती है जो कि करीब 35-40 हजार रुपए के बीच है. साथ ही बताया कि घटना के बाद से मां सदमे में हैं.

आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मामले पर जानकारी देते हुए रोपड़ थाना SHO पवन चौधरी ने बताया कि बहन ने अपने भाई के खिलाफ मां के साथ मारपीट करने का केस दर्ज कराया था. मामले में एक्शन लिया गया और आरोपी युवक जो पेशे से वकील से उसे गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बार एसोसिएशन से निकाला गया अंकुर

वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद आरोपी वकील अंकुर वर्मा के खिलाफ समाज में काफी गुस्सा नजर आया. वह रोटरी क्लब और रोपड़ बार एसोसिएशन का सदस्य था. मामला सामने आने के बाद उसे दोनों ही जगहों से निकाल दिया गया है. वहीं, वकीलों सहित अन्य लोगों ने उसके खिलाफ नारेबाजी भी की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement