सुखबीर बादल के काफिले पर हमले के बाद तरण-तारण में कांग्रेस-SAD कार्यकर्ता भिड़े

पंजाब के तरन-तारण जिले में भिखीविंड में हिंसा की रिपोर्ट मिली है. स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकर्ताओं में मंगलवार को भिड़ंत हो गईं. बताया जा रहा है कि दो पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई है.

Advertisement
कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता भिड़े (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ता भिड़े (फाइल फोटो-PTI)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • अकाली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
  • भिखीविंड में नामांकन, फायरिंग की रिपोर्ट
  • नगर निकाय चुनाव को लेकर दंगल जारी

पंजाब के तरन-तारण जिले में भिखीविंड में हिंसा की रिपोर्ट मिली है. स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकर्ताओं में मंगलवार को भिड़ंत हो गईं. बताया जा रहा है कि दो पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई है. इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर जलालाबाद में हमला हुआ.  

Advertisement

तरण-तारण के भिखीविंड से पहले जलालाबाद में नगर काउंसिल चुनावों के दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं और कांग्रसियों में बवाल देखने को मिला. बताया जा रहा है कि अकाली दल को पहले से ही इसका अंदेशा था कि नामांकन के दौरान हंगामा हो सकता है. क्योंकि सोमवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प की घटनाएं देखने को मिली थी. 

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में झड़प के चलते मंगलवार को जलालाबाद में अकाली दल की कमान संभालने के लिए खुद सुखबीर सिंह बादल पहुंचे. जैसे ही सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी जलालाबाद कोर्ट परिसर में पहुंची, हंगामा होने लगा. हर तरफ भगदड़ मच गई. लोग बैरिकेटिंग तोड़ कोर्ट परिसर में दाखिल हो गए.

देखें: आजतक LIVE TV

इस दौरान, जमकर पत्थरबाजी हुई, कई राऊंड फायरिंग हुई, इतना ही नहीं मौके पर सुखबीर बादल की गाड़ी पर भी पथराव हुआ. हालांकि सुखबीर सिंह बादल को सुरक्षा के घेरे में रखा गया. गाड़ी में सवार सुखबीर बादल को सुरक्षा के घेरे में रखा गया. इस बवाल में अकाली दल के दो वर्कर जख्मी हो गए. अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेस द्वारा उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने के लिए ये बवाल किया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement