पंजाब: टेरर के टारगेट पर RSS और BJP नेता, सुरक्षा बढ़ी, पुलिस का फ्लैग मार्च

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने संबंधित जिले के एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए. इसके अलावा पंजाब पुलिस हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बातचीत कर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रही है. 

Advertisement
पठानकोट में विशेष कमांडो की तैनाती की गई है. (फोटो-ट्विटर/पंजाब पुलिस) पठानकोट में विशेष कमांडो की तैनाती की गई है. (फोटो-ट्विटर/पंजाब पुलिस)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
  • पंजाब में आतंकी बना सकते हैं निशाना
  • अमृतसर, जालंधर में हाई अलर्ट

पंजाब में RSS और बीजेपी के पदाधिकारियों पर आतंकी हमला हो सकता है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तानी कट्टरपंथी समेत दूसरे आतंकी संगठन पंजाब में बीजेपी, संघ के नेताओं समेत धार्मिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं. 

इस अलर्ट के मिलने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पंजाब पुलिस ने धार्मिक स्थानों के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही बीजेपी और संघ कार्यालय की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

हाल ही में इससे जुड़े कई घटनाक्रम हुए. कुछ ही दिन पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतसर में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे एक गांव से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त किए थे. 

खालिस्तानी संगठनों ने डीएम को दी है धमकी

बता दें कि कुछ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों ने पंजाब के मुख्यमंत्री, पंजाब डीजीपी को धमकी दे रखी है कि अगर उन्होंने 15 अगस्त को राज्य में तिरंगा झंड़ा फहराया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. खालिस्तानी संगठनों ने ये धमकी हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को भी दी है. 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को बताया है कि सीमावर्ती जिलों में ड्रोन उड़ने की घटनाएं और किसानों में कृषि कानूनों को लेकर आक्रोश पंजाब की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिंता का सबब बन गया है.  

Advertisement

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा है कि सीमावर्ती जिलों और संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष योजना तैयार की जा रही है. 

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने संबंधित जिले के एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए. इसके अलावा पंजाब पुलिस हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बातचीत कर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रही है. 

डीजीपी ऑफिस से एसएसपी को निर्देश

पंजाब डीजीपी कार्यालय ने बुधवार को अमृतसर, जालंधर, तरनतारन, गुरदासपुर, मोहाली, लुधियाना, फज्लिका, फिरोजपुर, पटियाला, भंठिंडा, फगवाड़ा और मोगा के एसएसपी को चौकसी बढ़ाने को कहा है. इन जिलों में पुलिस ने अहम सड़कों की पहले ही बैरिकेडिंग कर दी है. दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. कई जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. अधिकारियों ने कहा है कि ये सतर्कता सितंबर के अंत तक जारी रहेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement