बग्गा की गिरफ्तारी पर सिद्धू ने किया ट्वीट, केजरीवाल और मान पर बरसे

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने तेजिंदर के समर्थन में एक ट्वीट किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पर भी निशाना साधा है.

Advertisement
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • सुबह पंजाब पुलिस ने तेजिंदर को गिरफ्तार किया
  • सिद्धू बोले- केजरीवाल कर रहे बदले की कार्रवाई

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. पहले सुबह पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, फिर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोका और अब तेजिंदर को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. इस पूरे मामले पर बीजेपी लगातार आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही है.

अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है और सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर बदले की राजनीति का आरोप लगा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि तेजिंदर बग्गा किसी दूसरी पार्टी से हो सकते हैं, उनकी विचारधारा भी अलग हो सकती है. लेकिन जिस तरीके से अपने फायदे के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसे उसे राजनीतिक हथकंडा बनाया जा रहा है, ये सही नहीं है. पंजाब पुलिस की छवि को खराब करने का काम नहीं करना चाहिए. उनका रानजीति के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से बीजेपी नेता के पक्ष में ट्वीट करना मायने रखता है. इस समय पंजाब कांग्रेस के ही नेता सिद्धू से नाराज बताए जा रहे हैं. चुनावी हार के बाद से सिद्धू को भी इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. ऐसी भी खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके खिलाफ कोई एक्शन ले सकती हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा की तरफ से पहले ही एक चिट्ठी लिखी जा चुकी है. अनुशासन कमेटी की बैठक भी होने जा रही है, ऐसे में सिद्धू के खिलाफ पार्टी के अंदर ही माहौल गर्म चल रहा है.

इस सब के ऊपर नवजोत सिंह सिद्धू खुद भी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वे पंजाब में रही कांग्रेस सरकार को माफिया राज बता चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर भी बड़ा सियासी संदेश देने का काम किया है. ऐसी अटकलें हैं कि वे उनसे हाथ मिला सकते हैं. लेकिन इस सब के बीच अब उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी और उनके नेता तेजिंदर बग्गा के पक्ष में ट्वीट कर फिर राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement