पंजाब के अमृतसर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक छात्र ने खुदकुशी कर ली क्योंकि पुलिस ने उसका चालन इसलिए काटा क्योंकि उसकी बाइक की डिग्गी में कंडोम निकल आया. छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि ये कंडोम उसका नहीं था.
दरअसल, यह पूरा मामला अमृतसर के बटाला रोड स्थित प्रीतनगर का है. यहां एक 12वीं क्लास के छात्र ने पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया. छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह पुलिस के द्वारा चालान काटे जाने से आहत था और बाइक से पुलिस ने कंडोम निकाल कर उस पर झूठे आरोप लगाकर उसे जलील किया है.
छात्र के परिजनों के मुताबिक वह आ रहा था, रास्ते में पुलिस ने उसे रोक लिया और उसका चालान काट दिया. जब उसकी बाइक की डिक्की पुलिस ने खोली तो उसमें से कंडोम निकला. इसके बाद छात्र को थाने ले जाया गया. इस दौरान वह कहता रहा कि यह कंडोम उसका नहीं है.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, लड़की ने शराब पीकर तोड़ी प्लेन की खिड़की..
परिजनों का आरोप है कि उसकी बाइक पर किसी और ने कंडोम रख दिया था. किसने रखा ये नहीं पता. परिजनों ने यह भी बताया कि उसे बेइज्जत किया गया है और तंग आकर उनके बेटे ने सुसाइड किया है.
दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक चालान काटने और कंडोम मिलने से आहत होकर छात्र ने सुसाइड किया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
aajtak.in