डिवाइडर से टकराई BMW तो हुई धमाके की आवाज, मदद को दौड़े लोग तो गालियां देने लगा ड्राइवर

लुधियाना के फिरोजपुर रोड एलिवेटेड पुल पर तेज रफ्तार BMW कार डिवाइडर से टकरा गई. नशे में धुत चालक ने पहले एक अन्य कार को टक्कर मारी, फिर हादसे के बाद लोगों से बदसलूकी की और पुलिस आने से पहले फरार हो गया. पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
डिवाइडर से टकराई BMW, मदद को दौड़े लोग तो गालियां देने लगा ड्राइवर (Photo: ITG) डिवाइडर से टकराई BMW, मदद को दौड़े लोग तो गालियां देने लगा ड्राइवर (Photo: ITG)

कमलजीत संधू

  • लुधियाना,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

पंजाब के लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर एलिवेटेड पुल पर तेज रफ्तार BMW कार डिवाइडर से टकरा गई. ड्राइवर से स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण वह गाड़ी को संभाल नहीं सका और डिवाइडर से टकराने पर धमाके जैसे आवाज आई. मालूम हुआ कि ड्राइवर ने रास्ते में पहले भी एक अन्य कार को साइड मारी है. गाड़ी का नंबर उतर प्रदेश का है.

Advertisement

पुल पर रंगाई का काम कर रहे लोग जब ड्राइवर को कार से सुरक्षित बाहर निकालने पहुंचे तो ड्राइवर नशे की हालत में था. वह मदद के लिए आए लोगों को ही गालियां देने लगा. लोगों ने थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को सूचित किया तो ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया.

कुलविंदर सिंह जस्सा ने कहा कि वह पुल पर रंग करने का काम करता है. उसने देखा कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से आई. पहले गाड़ी फुटपाथ डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क पर जा गिरा. ड्राइवर नशे की हालत में था. उसकी जब मदद करनी चाही तो उसने उन्हें गालियां दी. मौके पर कुछ अन्य लोग भी अपने वाहन रोक कर खड़े हो गए. ड्राइवर ने उन्हें भी गालियां दीं.

गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि यदि वह साइड डिवाइडर से टकराती तो हो सकता था कि पुल के नीचे गिर जाती. कार का अगला पहिया तक खुल गया है. फ्रंट सीट के दोनों एयर बैग खुल गए है. मौके पर पहुंच पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर गाड़ी मालिक के परिजनों को सूचित कर दिया है और जांच कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement