'खालिस्तान की मांग करने वालों के दस्तावेजों की हो जांच, निकाला जाए देश से बाहर'

सिख ब्रदरहूड इंटरनेशनल ने कहा कि खालिस्तान की मांग करने वाले फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शरण लिए हुए हैं, जिनकी जांच की जानी चाहिए और इनको देश से बाहर निकाला जाना चाहिए.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

राम कृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

सिख समुदाय ने खालिस्तान की मांग का कड़ा विरोध किया है. सिख ब्रदरहूड इंटरनेशनल के अध्यक्ष बख्शी परमजीत सिंह ने कहा कि खालिस्तान की मांग आत्मघाती है और सिखों का भविष्य सिर्फ भारत में ही सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि खालिस्तान की मांग करने वाले फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शरण लिए हुए हैं, जिनकी जांच की जानी चाहिए और इनको देश से बाहर निकाला जाना चाहिए.

Advertisement

खालिस्तान के संबंध में प्रचारित किए जा रहे रेफरेंडम की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट और उनके द्वारा समर्थित सिखों का एक समूह इस राष्ट्र विरोधी षडयंत्र में शामिल है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसकी सेना कश्मीर की तरह पंजाब की शांति भी भंग करना चाहते हैं और इसे फिर से आतंक की आग में झोंकना चाहते हैं.

बख्शी परमजीत सिंह ने कहा कि खालिस्तान की मांग करने वाले वो सिख हैं, जिनको आईएसआई का समर्थन प्राप्त है. इन सिखों ने साल 1984 में भारत समेत विभिन्न देशों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर राजनीतिक शरण ली थी. अब ये खालिस्तान की मांग को लेकर कनाडा और इंग्लैंड समेत अन्य देशों में प्रदर्शन कर रहे हैं. सिख ब्रदरहूड इंटरनेशनल के अध्यक्ष ने भारत सरकार से अपील की कि वो खालिस्तान समर्थकों के मुद्दे को कनाडा और इंग्लैंड समेत अन्य देशों के समक्ष उठाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत सरकार इन देशों को यह चेतावनी भी दे कि अगर उनकी जमीन पर भारत के खिलाफ गतिविधियां चलती रहीं, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. बख्शी परमजीत सिंह ने कहा कि अगर अपने अंदरूनी मामलों में दखल के लिए सऊदी अरब कनाडा के राजदूत को वापस भेज सकता है, तो भारत इनके खिलाफ कड़े कदम क्यों नहीं उठा सकता?

उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वो खालिस्तान समर्थकों के फर्जी दस्तावेजों की जांच करें और उनको देश से बाहर निकालें. बख्शी परमजीत सिंह ने पंजाब सरकार से भी खालिस्तान की मांग कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के लोग खालिस्तान कतई नहीं चाहते हैं, वो शांति से भारत में रहना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement