Punjab: फलों की टोकरी में निकली 100-500 के नोटों की कतरन, देखकर हैरान रह गया दुकानदार

पंजाब के संगरूर में फल बेचने वाले दुकानदार को फलों को टोकरी में नोटों की कतरन मिली है. दुकानदार का कहना है कि डिब्बे में 500 और 100 के नोटों की छपाई के बाद बचने वाली कतरन भरी थी. इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
फलों की टोकरी में निकली नोटों की कतरन. फलों की टोकरी में निकली नोटों की कतरन.

बलवंत सिंह विक्की

  • संगरूर,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

पंजाब के बठिंडा के बाद अब संगरूर (Punjab Sangrur) में फलों की टोकरी में 100 और 500 के नोटों की छपाई के बाद निकलने वाली कतरन निकली है. नोटों के छपने के बाद बचा कागज फल विक्रेताओं की टोकरियों में भरा था. नोटों के कागज की कतरन में फलों को लपेटा गया था. जब फल विक्रेता ने कतरन को देखा तो इसके बारे में जानकारी पुलिस को दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

संगरूर के भगत सिंह चौक के फल विक्रेता दीपक कुमार ने कहा कि हमारे मालिक फल मंडी में से फलों के डिब्बे लेकर आए थे, जिसे खोलने से पता चला कि उसके अंदर जो फल हैं, वह 100 और 500 के नोटों को छापे जाने वाले कागज की कतरन (Indian currency Pieces) में लिपटे हुए हैं. जब ध्यान से देखा तो वह देखने में असली नोटों के कागज की कतरन लग रही थी. इसके बाद मालिक को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

SHO बोले- असली नोटों की लग रही है कटिंग

एसएचओ रमनदीप सिंह ने कहा कि हमें कुछ ही समय पहले पता चला है कि फल विक्रेता के फलों के डिब्बे में से 100 और 500 के नोटों के कागज की कतरन मिली है. बारीकी से देखने से पता चलता है कि वह असली नोटों की ही कटिंग लग रही है. यह नोटों के साइड बॉर्डर की कटिंग दिखाई देती है. सैंपल के तौर पर कुछ कटिंग रख ली है और जांच कर रहे हैं.

Advertisement

फल विक्रेता का कहना है कि फल मनाली से लाया है. हम बारीकी से जांच कर रहे हैं. जल्द इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement