लेटरहेड पर छपवाया- मैं हूं पंजाब के CM प्रकाश सिंह बादल का असली साला

किसी बड़े मंत्री या सरकारी अफसर के नाम की धौंस दिखाते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन पंजाब के एस इंदरजीत सिंह सिद्धू इस मामले में बहुत आगे निकल गए हैं.

Advertisement
इंदरजीत सिंह सिद्धू का लेटरहेड (फोटो Twitter@harbirnain) इंदरजीत सिंह सिद्धू का लेटरहेड (फोटो Twitter@harbirnain)

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

किसी बड़े मंत्री या सरकारी अफसर के नाम की धौंस दिखाते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन पंजाब के एस इंदरजीत सिंह सिद्धू इस मामले में बहुत आगे निकल गए हैं.

इंदरजीत सिंह सिद्धू के लेटरहेड पर उनके नाम के नीचे लिखा है' पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का असली साला. खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताने वाले हरबीर सिंह नैन ने इस लेटरहेड की फोटो ट्वीट की, जिसके बाद इस लेटरहेड की चर्चा हो रही है.

Advertisement

हमने इंदरजीत सिंह सिद्धू के बारे में जानकारी हासिल करने की कोश‍िश की तो इसी नाम से एक फेसबुक प्रोफाइल मिला. प्रोफाइल बनाने वाले शख्स ने खुद को श‍िरामण‍ि अकाली दल का प्रवक्ता बताया है. हालांकि किसी के नाम पर भी फर्जी लेटरहेड छपवाना मुश्किल नहीं है और हम इस लेटरहेड की विश्वनीयता का दावा भी नहीं करते हैं. अगर ये लेटरहेड फर्जी नहीं है तो जरूर सीएम के नाम पर धौंस जमाने का यह अनोखा मामला है.

इस लेटरहेड को लेकर कई लोगों ने ट्वीट करके अपनी भड़ास भी निकाली...



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement