ग्रेनेड वाले बयान पर पंजाब में बवाल, पुलिस से बोले प्रताप सिंह बाजवा- सूत्र नहीं बताऊंगा

पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमन अरोड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'पुलिस टीम बाजवा से पूछताछ करने गई थी, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया. मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि बाजवा राज्य के साथ हैं या राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ.'

Advertisement
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

पंजाब में 50 ग्रेनेड की मौजूदगी का दावा करने वाले कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने रविवार को बाजवा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की.

प्रताप सिंह बाजवा ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि "पंजाब में 50 ग्रेनेड मौजूद हैं, जिनमें से 32 अब भी सक्रिय हैं." इसी बयान के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और उनसे इस दावे के पीछे के सोर्स पूछे.

Advertisement

इस बीच, सूत्रों के मुताबिक,प्रताप बाजवा पर एफआईआर दर्ज हुई है. प्रताप बाजवा ने 50 ग्रेनेड को लेकर कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दी. प्रताप बाजवा पर संदिग्ध जानकारी छुपाने का आरोप है.पहले भी प्रताप बाजवा के देश विरोधी संगठन के साथ रिश्ते के आरोप लग चुके हैं. यह आरोप कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगाया था.

'सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा' – बाजवा
पुलिस के सवालों का जवाब देने के बाद बाजवा ने कहा, "मैं अपने बयान पर कायम हूं और अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा. पुलिस अधिकारी मेरे पास आए और मैंने पूरा सहयोग किया." उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "आज पंजाब में जो हालात हैं, वो सबके सामने हैं. ग्रेनेड हमले हो रहे हैं और सरकार को कुछ समझ नहीं आ रहा. मुख्यमंत्री भगवंत मान को हालात पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसी 'विच हंटिंग' करनी चाहिए."

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब: AAP-कांग्रेस में खींचतान, प्रताप सिंह बाजवा ने दोहराया 32 AAP विधायकों के संपर्क में होने का दावा

पुलिस बोली - 'बाजवा ने सहयोग नहीं किया'
'आज तक' से बात करते हुए AIG काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत ग्रेवाल ने बताया,'प्रताप बाजवा ने मीडिया इंटरव्यू में 50 ग्रेनेड की बात कही थी. हमने उसी बयान के आधार पर उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने अपने स्रोत नहीं बताए और पूरा सहयोग नहीं किया.'

ग्रेवाल ने आगे कहा, 'हमारे पास पंजाब में ग्रेनेड की ऐसी कोई जानकारी नहीं है. इसलिए जानना जरूरी था कि बाजवा ऐसा दावा किस आधार पर कर रहे हैं.' पुलिस टीम करीब आधे घंटे तक बाजवा के घर पर रही और फिर लौट गई. 

यह भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस दिल्ली वाले तेवर में, क्या RJD का भी हश्र आम आदमी पार्टी वाला होगा?

AAP का कांग्रेस पर निशाना
पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमन अरोड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया कि पंजाब में 50 बम थे जिनमें से 18 फट गए हैं और 32 अभी भी जीवित हैं. हम चाहते हैं कि बाजवा अपने स्रोत का खुलासा करें. पुलिस टीम बाजवा से पूछताछ करने गई थी, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया. मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि बाजवा राज्य के साथ हैं या राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ. अगर प्रताप बाजवा सहयोग नहीं करते हैं तो राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement