पंजाब पुलिस के रिटायर्ड IG अमर सिंह चहल ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

पटियाला में रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश की. बताया गया है कि उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से छाती में गोली मार ली. घटना के समय वे अपनी रिहायश पर थे. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है. घायल अवस्था में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
अमर सिंह चहल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Photo: ITG) अमर सिंह चहल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Photo: ITG)

कमलजीत संधू

  • पटियाला,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

पंजाब के पटियाला में रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल ने खुदकुशी की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को छाती में गोली मार ली. घटना के समय वे पटियाला स्थित अपनी रिहायश पर मौजूद थे. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सुसाइड नोट और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है.

घटनास्थल से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें कथित तौर पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण हुए आर्थिक संकट का जिक्र किया गया है. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, ताकि घटना की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement