अमेरिका: सड़क हादसे में पंजाब के युवक की मौत, परिजनों ने शव के लिए मांगी मदद

नशे में धुत एक अमेरिकी ने एक भारतीय युवक को पीछे से गाड़ी से टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक पंजाब के कपूरथला का रहने वाला था. परिजनों ने युवक के शव को भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है.

Advertisement
हरजिंदर की मां (फोटो- आजतक) हरजिंदर की मां (फोटो- आजतक)

aajtak.in

  • कपूरथला,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

  • परिजनों ने युवक का शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी
  • शराब के नशे में धुत अमेरिकी ने पंजाब के रहने युवक को टक्कर मारी

नशे में धुत एक अमेरिकी ने एक भारतीय युवक को पीछे से गाड़ी से टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक पंजाब के कपूरथला का रहने वाला था. परिजनों ने युवक का शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है.

Advertisement

यह घटना अमेरिका के न्यूजर्सी की है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वही अमेरिकी व्यक्ति खुद भारतीय युवक को अस्पताल लेकर गया. उक्त अमेरिकी शख्स ने स्वीकार किया है कि वह नशे में था और उसकी गलती की वजह से यह हादसा हुआ.

जिस बेटे को सात समंदर पार ज़िंदगी बनाने के लिए भेजा था, मां अब उसका आखिरी बार चेहरा देखने को तरस रही है. असल में, 2016 में कपूरथला जिले के सेंतपुर का हरजिंदर 30 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था. हरजिंदर ने 8 लाख का बाउंड भी अमेरिका सरकार को भरा था. रोजाना की तरह हरजिंदर काम से वापस घर आ रहा था. उसी दौरान एक कार ने उसे सीधी टकर मार दी.

कार चालक अमेरिकी शराब के नशे में धुत था. हालांकि, हादसे के बाद कार चालक ख़ुद हरजिंदर को अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने माना कि नशे में होने के चलते यह हादसा हुआ.

Advertisement

हरजिंदर की मां चरनजीत कौर ने बताया कि हम बेटे का शव लाने में असमर्थ हैं. हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि बेटे की लाश स्वदेश ला सकें. हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मदद करे ताकि हरजिंदर की आख़री रस्में कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement