10वीं के नतीजों में पंजाब स्कूल के बोर्ड के चेयरमैन 'फेल', CM ने लिया इस्तीफा

पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक बोर्ड के नतीजों से अमरिंदर सिंह खुश नहीं हैं. उन्होंने राज्य में स्कूली शिक्षा बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत पर जोर दिया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

पंजाब में स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं क्लास के परिणाम ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इतना नाराज किया कि उन्होंने पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के अध्यक्ष बलबीर सिंह ढोल को ही हटाने का फरमान सुना दिया. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य की शिक्षामंत्री अरुणा चौधरी से ढोल का इस्तीफा लेने को कहा. उनके त्याग पत्र को तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है.

Advertisement

यूं नाराज हुए सीएम
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक बोर्ड के नतीजों से अमरिंदर सिंह खुश नहीं हैं. उन्होंने राज्य में स्कूली शिक्षा बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में किसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कमेटी चुनेगी नया अध्यक्ष
ढोल के इस्तीफे के बाद नए चेयरमैन के चुनाव के लिए कमेटी बनाई गई है. कमेटी अगले 30 दिन में इस पद के लिए नया नाम सुझाएगी. कमेटी के अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति भी कमेटी के सदस्यों में शामिल हैं.

निराशाजनक रहे थे नतीजे
पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 3.30 लाख से ज्यादा विधार्थी बैठे थे. इनमें से सिर्फ 1.90 लाख ही पास हो पाए. कुल 45 हजार से ज्यादा स्टूडेंट फेल हुए हैं. जबकि 94 हजार से ज्यादा की कंपार्टमेंट आई है. करीब 93 हजार विधार्थी गणित की परीक्षा में फेल हुए जबकि 70 हजार से ज्यादा अंग्रेजी का इम्तिहान पास नहीं कर पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement