पंजाब: ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब के संगरूर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सुनाम रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई. इस वजह से कार में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • संगरूर के सुनाम रोड पर हुआ हादसा
  • मोगा के रहने वाले हैं सभी मृतक

पंजाब के संगरूर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सुनाम रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई. इस वजह से कार में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये पांचों एक रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे. हादसा संगरूर के सुनाम रोड पर हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि हम कुछ भी नहीं कर सकते थे. गाड़ी सेंट्रल लॉक थी, इसलिए किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका. कार की जिस ट्रक के साथ टक्कर हुई थी, उसका डीजल टैंक रिसने लगा था, इस वजह से आग लग गई. मरने वाले सभी लोग एक रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे, जो मोगा जिले के बताए जा रहे हैं.

Advertisement

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह लोग संगरूर के दिड़बा की ओर से एक रिसेप्शन पार्टी से वापस आ रहे थे और कार और ट्रक ओवरटेक करते समय टक्कर हो गया, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई. सेंटर लॉक होने के चलते कार में मौजूद लोग दरवाजा नहीं खोल पाएं और उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शी बिक्रमजीत ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो उस समय गाड़ी पूरी तरह से जल रही थी, इसमें 5 लोग सवार थे. हम कुछ नहीं कर सकते थे, हमारी आंखों के सामने गाड़ी धू धू कर जल रही थी. हम एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का इंतजार करते ही रहे, लेकिन उनके आने में देरी हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement