पठानकोट: शेल्टर होम में ठहरे मजदूर भूख हड़ताल पर, घर वापसी की कर रहे मांग

पठानकोट के शेल्टर में ठहरे मजदूर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. मजदूरों की मांग है कि उन्हें वापस उनके घर भेज दिया जाए. लॉकडाउन की डेट बढ़ाए जाने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
देशभर में राहत शिविरों में रह रहे हैं मजदूर (तस्वीर- पीटीआई) देशभर में राहत शिविरों में रह रहे हैं मजदूर (तस्वीर- पीटीआई)

सतेंदर चौहान

  • पठानकोट,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

  • पठानकोट में शरणार्थी शिविरों में रह रहे तमाम लोग
  • भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर, घर लौटने की है मांग
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में रह रहे लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को अलग-अलग राहत शिविरों में रोक दिया गया है.

अब पठानकोट के शेल्टर होम में ठहराए गए शरणार्थी भूख हड़ताल पर चले गए हैं. सब मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. ये मजदूर जम्मू और कश्मीर जाने वाले थे. इन्हें जम्मू और कश्मीर जाने से रोक दिया गया था और पठानकोट में ठहराया गया था. मजदूरों की मांग है कि क्वारनटीन पीरियड इन्होंने खत्म कर लिया है. अब इन्हें इनके घर जाने दिया जाए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11933 हो गई है, जबकि 392 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को किया था. लॉकडाउन की वजह से हजारों की संख्या में मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं और अपने-अपने घरों को लौटने की प्रतीक्षा में हैं.

महाराष्ट्र में भी परेशान हैं मजदूर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लॉकडाउन होने के बाद भी भारी संख्या में मजदूर इकट्ठे हो गए थे. मजदूरों की मांग थी कि उन्हें वापस उनके गृह राज्य भेजा जाए. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद सोमवार को भारी संख्या में प्रवासी कामगार मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन और ठाणे के मुंब्रा इलाके में अचानक जुटने शुरू हो गए. मजदूर लगातार सरकार से मांग करते रहे कि उन्हें घर भेज दिया जाए.

Advertisement

बिहार और यूपी के हैं ज्यादातर मजदूर

मुंबई की सड़कों पर अपने घर लौटने की मांग कर रहे मजदूरों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं. ये लोग रोजी रोटी के लिए मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद कारोबार पूरी तरह से बंद है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों का रोजगार छूट गया है और खाने पीने की दिक्कत सामने आ रही है. ऐसे में ये अपने घरों को वापस जाना चाहते हैं. इसीलिए मुंबई के मजदूरों के उतरने को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. लॉकडाउन की घोषणा फिर लॉकडाउन की डेट बढ़ाए जाने की वजह से हजारों मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement