पंजाब में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया है और वही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने रविवार शाम को चन्नी को विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी. इससे पहले सूत्र दावा कर रहे थे कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन वह आखिरी में बनते-बनते रह गए. रंधावा के अलावा अंबिका सोनी, सुनील जाखड़ आदि भी सीएम पद की रेस में शामिल थे. चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार शाम को राज्यपाल से आधे घंटे तक मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह होने की जानकारी दी.
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर ने कैप्टन को कोट करते हुए ट्वीट किया, "कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले 150 किसानों के परिजनों को व्यक्तिगत रूप से नौकरी के पत्र नहीं सौंपने पर दुखी हूं. उम्मीद है कि चरणजीत चन्नी जल्द इसे पूरा करेंगे.''
चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''नई जिम्मेदारी के लिए श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना है. उनका विश्वास सर्वोपरि है.''
पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि कल सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां पर वे सीएम पद की शपथ लेंगे.
पंजाब कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, चन्नी सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं. चंडीगढ़ स्थित राजभवन के बाहर चन्नी के समर्थक भी मौजूद हैं और वे जश्न मना रहे हैं. चन्नी को कांग्रेस ने पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनाया है.
कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का अगला सीएम चुने जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कैप्टन ने कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम होंगे.''
कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वह निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''यह कांग्रेस आलाकमान का फैसला है और मैं इसका स्वागत करता हूं. मैं निराश नहीं हूं. चन्नी मेरा छोटा भाई जैसा है.''
पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत भी मौजूद हैं.
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. इसकी जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके दी. कुछ देर पहले तक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी मौके पर चन्नी के नाम की घोषणा कर दी गई.
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है
पंजाब का अगले मुख्यमंत्री कौन होगा, इसके लिए कांग्रेस आलाकमान लगातार बैठकें कर रहा है. राजधानी दिल्ली में एक बैठक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर भी चल रही थी, जोकि खत्म हो गई है. इस बैठक में राहुल के अलावा, केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी मौजूद थीं. वेणुगोपाल ने कहा कि जल्द ही फैसले के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. (इनपुट: श्रेया)
पंजाब में पल-पल राजनीति में बदलाव हो रहा है. सिद्धू चंडीगढ़ के मेरिएट होटल पहुंचे. इसी होटल में कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद हैं.
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है. राज्यपाल ने शाम साढ़े 6 बजे का समय दे दिया है. माना जा रहा है कि शाम छह बजे तक नाम का ऐलान हो सकता है.
कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को फाइनल बताया जा रहा था, लेकिन एक बार फिर से पेच फंसने लगा है. दरअसल, पंजाब कांग्रेस का एक गुट दलित चेहरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहता है. इस वजह से नए नाम के ऐलान पर देरी हो रही है. पंजाब कैबिनेट के दलित मंत्री चरणजीत चन्नी के नाम पर भी चर्चा चल रही है. (इनपुट: मनजीत सहगल)
सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम का मुख्यमंत्री के तौर पर ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ देर में इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है. वहीं, रंधावा के घर और उनके जानने वालों के यहां जश्न का दौर शुरू हो गया है. घर पर लोग जश्न मना रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं.
कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अभी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. आपको इसके लिए 2-3 घंटे का इंतजार करना होगा. आज ही ऐलान किया जाएगा.
कांग्रेस आलाकमान को सुखजिंदर रंधावा का नाम भेजा गया है. वह चंडीगढ़ के अपने आवास से निकलकर विधायक कुलदीप जीरा के घर पर पहुंचे. इसके बाद कई अन्य कांग्रेसी विधायकों का भी वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
सूत्रों के अनुसार, पंजाब में जिन दो डिप्टी सीएम को बनाया जा रहा है, उसमें एक नाम अरुणा चौधरी का है. जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई नामों पर चर्चा हो रही है. नो कॉमेंट्स...
सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता काका रणदीप सिंह ने कहा कि मैं उनसे मिलने आया था. आधिकारिक ऐलान प्रेस के जरिए से जो दिल्ली से आए हैं, उनके द्वारा किया जाएगा. वहीं, एक और कांग्रेस नेता परगट सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला आज हो जाएगा. मैं हाई कमान नहीं हूं. मैं कैसे कुछ निर्णय कर सकता हूं?
पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा चंडीगढ़ में अपने आवास से निकले. सूत्रों की मानें तो उनके नाम का फैसला अगले मुख्यमंत्री के लिए कर लिया गया है. अब कांग्रेस आलाकमान उनके नाम पर सहमति जता सकता है.
सीएम पद को लेकर दिल्ली में भी हलचल है. चंडीगढ़ में सीएम पद के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम फाइनल होने के बाद दिल्ली में राहुल गांधी अपने घर से निकलकर सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे. वहां पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है. इसके बाद राहुल गांधी फिर से अपने घर आ गए हैं.
सूत्रों के अनुसार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से बात की है और उनसे मिलने का समय मांगा है. बता दें कि एक बार सीएम पद के नाम पर कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी मिल जाने के बाद रंधावा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और शपथग्रहण के लिए समय मांग सकते हैं. (इनपुट-कमलजीत)
पंजाब के लिए कांग्रेस ने दो डिप्टी सीएम का नाम भी तय कर लिया है. दलित समुदाय से आने वाली अरुणा चौधरी पंजाब की डिप्टी सीएम बनेंगी, जबकि हिन्दू कोटे के तहत भारत भूषण आशू को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर रंधावा का नाम पंजाब कांग्रेस ने फ़ाइनल किया है. इस नाम पर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी का इंतजार है. कांग्रेस आलाकमान जल्द इस नाम पर आखिरी मुहर लगा सकता है. बता दें कि कांग्रेस के विधायकों ने कहा है कि आज ही सीएम का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. बता दें कि 62 साल सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं. इस वक्त वे राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास सहकारिता और जेल विभाग है. (इनपुट-सतेंदर चौहान)
पंजाब के नए सीएम की तलाश जारी है, विधायकों से फीडबैक लेने के बाद अब पर्यवेक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी से बात कर रहे हैं. राहुल गांधी चंडीगढ़ में कैंप कर रहे कांग्रेस नेताओं से लगातार संपर्क में हैं.
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने बतौर सीएम अपने पद से इस्तीफा देने की वजहों से सोनिया गांधी को अवगत कराया था. इस पत्र में क्या लिखा है इसकी जानकारी कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट लोगों को दी है. कैप्टन अमरिंदर ने सोनिया को लिखा है कि वो राज्य के पिछले 5 महीनों की घटनाओं से काफी दुखी थे. पंजाब में आलाकमान के फैसलों पर सवाल उठाते हुए अमरिंदर ने लिखा है कि पंजाब में जो फैसले लिए गए उसका राष्ट्रीय फलक पर क्या असर हो सकता था और इससे जुड़ी चिंताएं क्या थी इस पर विचार नहीं किया गया.
कैप्टन ने सोनिया को लिखा है कि मेरी व्यक्तिगत पीड़ा के बावजूद, मुझे आशा है कि कांग्रेस के घटनाक्रम पंजाब में कठिन परिश्रम से अर्जित शांति और विकास को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, और जिन प्रयासों पर मैं ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, वे सभी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जारी रहेंगे. कैप्टन ने कहा है कि मैंने न केवल कानून का शासन स्थापित किया और पारदर्शी शासन सुनिश्चित किया, बल्कि राजनीतिक मामलों में भी नैतिक आचरण बनाए रखा. कैप्टन ने अपना रिपोर्ट कार्ड सोनिया को बताते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने 2019 में लोकसभा चुनावों में 13 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की.
इस बीच खबर आ रही है कि पंजाब के सीएम का पद ठुकराने के बाद अंबिका सोनी अब दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है. यहां पर दोनों नेताओं के बीच राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी में कोई खींचतान नहीं है और आज नए सीएम पद के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वे 50 साल से ये मानती आई हैं कि पंजाब का सीएम सिख ही होना चाहिए. (इनपुट-श्रेया)
इस बीच अंबिका सोनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ने ही अंबिका सोनी से पिछली रात को बात की थी. अंबिका ने कहा कि उन्होंने अपनी अतंरात्मा की आवाज पर इस पद को ठुकरा दिया. अंबिका ने कहा कि उनका पंजाब से गहरा लगाव है, लेकिन पंजाब में एक सिख को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अंबिका सोनी से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी कोई भी ऐसी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती हैं जिसके बारे में वो स्वयं अभी आश्वस्त नहीं हैं. (इनपुट- मौसमी सिंह)
सीएम का पद ठुकराने पर अंबिका सोनी ने कहा की मुझे सीएम पद का ऑफर मिला था लेकिन मैंने अदब के साथ मना किया और कहा कि मेरा कहना है कि पंजाब का सीएम कोई सिख होना चाहिए. पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां सिख हैं, वहां का सीएम सिख होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अभी पंजाब नहीं जा रही हूं. अंबिका सोनी ने कहा कि चंडीगढ़ में नये सीएम को चुनने की प्रक्रिया चल रही है, वहां पर पार्टी के महासचिव और पर्यवेक्षक मौजूद हैं. (इनपुट-अरविंद ओझा)
पंजाब में नए सीएम को लेकर कांग्रेस आलाकमान की खोज जारी है. इस बीच कांग्रेस एमएलए कुलदीप सिंह वैद्य ने सीएम पद के दावेदार सुनील जाखड़ से चंडीगढ़ में मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमें सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार है. उसके बाद विधायक दल की मीटिंग में एक फैसला लिया लिया जाएगा. कैप्टन के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बीच कोई वजह और पुरानी कहानी है.
वहीं कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि 2-3 घंटे के अंदर पंजाब के नए सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा.
इस बीच राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की है कि वे कोई भी ऐसा काम न करें जिससे कांग्रेस को नुकसान हो. अशोक गहलोत ने एक के एक कई ट्वीट कर अशोक गहलोत से अपील की है. अशोक गहलोत ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो. कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है. उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है.
पंजाब की राजनीति तेजी से करवट ले रही है. सूत्रों से खबर है कि अगर कांग्रेस आलाकमान अगर सिद्धू के किसी विश्वासपात्र को सीएम बनाता है तो कैप्टन सदन में शक्ति परीक्षण की मांग कर सकते हैं. (इनपुट-सतेंदर चौहान)
पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर कयासों का दौर जारी है. रविवार को सीएम पद की रेस में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का नाम अचानक सामने आया. खबर आई कि पार्टी ने सीनियर कांग्रेस नेता अंबिका सोनी का नाम सीएम पद के लिए तय कर दिया है और उनके नाम की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है. लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आई कि अंबिका सोनी ने स्वयं ही इस रेस से बाहर हो गई हैं.
पंजाब कांग्रेस में संकट गहरा रहा है. सीएम पद के नाम पर सहमति नहीं होने के बाद आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई है. पंजाब कांग्रेस के महासचिव प्रगट सिंह ने ये जानकारी दी है. पार्टी अब सबसे पहले सीएम पद के नाम पर एकजुटता बनाने की कोशिश कर रही है. (इनपुट-मंजीत सहगल)
अंबिका सोनी ने अपने फैसले के पीछे सेहत का हवाला दिया. पार्टी के सभी लोगों ने अंबिका सोनी को यह पद संभालने के लिए बार-बार कहा और कहा कि आप के नाम पर आसानी से सहमति बन जाएगी और सर्वसम्मति से सभी आप को स्वीकार करेंगे लेकिन अंबिका सोनी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. अंबिका सोनी दिल्ली में ही है और वह चंडीगढ़ नहीं जा रही हैं.
इस बीच पंजाब से एक और बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक अंबिका सोनी ने पार्टी आलाकमान को मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इस वक्त वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहती हैं. अंबिका सोनी ने पार्टी आालाकमान को बताया है कि सिख को ही मुख्यमंत्री पंजाब में बनाना चाहिए क्योंकि पंजाब में सिख नहीं होगा तो फिर कौन होगा? अंबिका सोनी ने यह भी कहा है कि वह पार्टी की लॉयल हैं और सम्मान करती हैं लेकिन वह मुख्यमंत्री पद नहीं संभालना चाहती हैं. (इनपुट-अशोक सिंघल)
पंजाब में मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए अंबिका सोनी का नाम लगभग फ़ाइनल हो गया है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा हो सकती है. अंबिका सोनी पंजाबी खत्री हिन्दू हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम पद के लिए सुनील जाखड़ के नाम का सिद्धू कैंप ने विरोध किया था. (इनपुट-सतेंदर चौहान)
पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम के साथ दो उप मुख्यमंत्रियों को भी बनाए जाने की चर्चा है. डिप्टी सीएम की रेस में पार्टी का दलित चेहरा रहे डॉक्टर राजकुमार वेरका का नाम भी शामिल है. आजतक से बातचीत में डॉक्टर राजकुमार वेरका ने कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कौन डिप्टी सीएम या सीएम बनने जा रहा है, लेकिन इतना तय है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम आज फ़ाइनल हो जाएंगे और कल शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में होगा.
पंजाब के सीएम पद की रेस में अंबिका सोनी का नाम भी उभरकर सामने आया है. माना जाता है कि अंबिका पंजाब में सिद्धू कैंप और कैप्टन कैंप के बीच बैलेंस स्थापित करने में कामयाब रहेंगी. अंबिका सोनी राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.
पंजाब की राजनीतिक घटनाओं का असर राजस्थान में देखने को मिला है. यहां पर एक ट्वीट की वजह से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को इस्तीफा देना पड़ा है. लोकेश शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद एक ट्वीट किया था, "मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए, बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए." माना जा रहा है कि इस ट्वीट में पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के लिए कांग्रेस हाई कमान पर सवाल उठाए गए हैं. जब इस ट्वीट की खबर दिल्ली तक पहुंची तो आलाकमान खफा हो गया. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने लोकेश शर्मा का इस्तीफा ले लिया.
कैप्टन अमरिंदर ने सीएम पद से इस्तीफा देने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की थी. इस पर सोनिया ने उन्हें क्या कहा था. यहां पढ़ें पूरी खबर
'सोनिया गांधी बोलीं- आई एम सॉरी अमरिंदर', कैप्टन ने सुनाई उस फोन कॉल की पूरी कहानी
पंजाब का नया सीएम चुनने के लिए आज 11 बजे पंजाब कांग्रेस के विधायक दल की बैठक है. इस वक्त सीएम पद के लिए सुनील जाखड़, अंबिका सोनी और प्रताप सिंह बाजवा का नाम चल रहा है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू भी रेस में हैं. आज 11 बजे विधायक दल की बैठक में कांग्रेस नेता हरीश रावत और अजय माकन भी शामिल होंगे और सीएम पद के नाम पर कांग्रेस विधायकों के बीच एकजुटता बनाने की कोशिश करेंगे.