मोहाली के पीसीपीएल में बॉयलर फटने से पहले हुआ बड़ा धमाका

पीसीपीएल में पहले भी कई दफे बॉयलर फटने से आग लग चुकी और कई कर्मचारी जख्मी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

पंजाब के मोहाली में बॉयलर फटने से पहले एक बड़ा धमाका हुआ. डेराबस्सी मुबारकपुर रोड पर पीसीपीएल में ये धमाका हुआ. इसके बाद बॉयलर फटने से आग लग गई. कई कर्मचारियों के जख्मी होने की खबर है, हालांकि कंपनी के कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया और कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

बता दें, पीसीपीएल में पहले भी कई दफा बॉयलर फटने से आग लग चुकी है और कई कर्मचारी जख्मी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement

अभी दो दिन पहले रायपुर से भी एक ऐसी ही खबर आई जिसमें रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया और 9 मजदूर झुलस गए. सभी घायलों को रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. झुलसे लोगों में ज्यादातर यूपी के सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले हैं. रायपुर की इस फैक्ट्री में कत्था बनाया जाता था. मीडिया कर्मियों को अंदर नहीं जाने दिया गया जिससे पूरी जानकारी निकल कर सामने नहीं आ सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement