Punjab: विधायकों की पेंशन पर भगवंत मान का बड़ा फैसला, सिर्फ 1 बार के कार्यकाल का ही मिलेगा फायदा

भगवंत मान ने कहा, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. युवा डिग्रियां लिए घर पर बैठे हैं. जिन्होंने नौकरी मांगी, तो उन्हें लाठीचार्ज मिला. उनपर पानी फेंका नया. उन्हें नौकरियां नहीं मिलीं. ऐसे में हम इस समस्या को खत्म करने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं.

Advertisement
भगवंत मान का बड़ा ऐलान भगवंत मान का बड़ा ऐलान

पंकज जैन

  • अमृतसर. ,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • भगवंत मान बोले- पेंशन में कटौती से बचने वाले पैसे को गरीब कल्याण में लगाएंगे
  • मान का ऐलान- विधायकों के परिवारों को मिलने वाली पेंशन में भी कटौती होगी

सत्ता संभालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को विधायकों की पेंशन के फॉर्मुले में बदलाव का ऐलान किया. अब विधायकों को एक बार पेंशन मिलेगी. अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था, पेंशन की राशि जुड़ती जाती थी. 

भगवंत मान ने कहा, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. युवा डिग्रियां लिए घर पर बैठे हैं. जिन्होंने नौकरी मांगी, तो उन्हें लाठीचार्ज मिला. उनपर पानी फेंका नया. उन्हें नौकरियां नहीं मिलीं. ऐसे में हम इस समस्या को खत्म करने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं. 

 

Advertisement

उन्होंने कहा, विधायक हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं. लेकिन बहुत सारे विधायक तीन बार जीते, चार बार जीते, 6 बार जीते, लेकिन वे हार गए. उन्हें हर महीने लाखों रुपए की पेंशन मिलती है. किसी को 5 लाख, किसी को 4 लाख पेंशन मिल रही है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, तो पहले सांसद रहे, फिर विधायक रहे, वे दोनों की पेंशन ले रहे हैं. ऐसे में पंजाब सरकार बड़ा फैसला करने जा रही है. 

उन्होंने कहा, चाहें कोई कितनी बार जीते, लेकिन अब से सिर्फ एक पेंशन मिलेगी. जो करोड़ों रुपए बचेंगे, उन्हें लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा. इसी तरह से विधायकों की फैमिली के पेंशन में भी कटौती का फैसला किया जा रहा है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement