पंजाब में एक और बड़ा बदलाव, छुट्टी पर गए DGP, इकबाल सिंह को मिला चार्ज

इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. सहोता 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्हें स्पेशल डीजीपी बनाया गया है.

Advertisement
इकबाल प्रीत सिंह सहोता 1988 बैच के IPS अफसर हैं (फाइल फोटो) इकबाल प्रीत सिंह सहोता 1988 बैच के IPS अफसर हैं (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं सहोता
  • पंजाब सरकार ने सहोता को बनाया स्पेशल डीजीपी

पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के कुछ दिन बाद ही राज्य की पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. आईपीएस अफसर इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब का कार्यवाहक डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) बनाया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. 

दिनकर गुप्ता पंजाब के मौजूदा डीजीपी हैं. वे छुट्टी पर चले गए हैं. ऐसे मे अब इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. सहोता 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्हें स्पेशल डीजीपी बनाया गया है. 

Advertisement

पंजाब में मुख्य सचिव बदले
इससे पहले मुख्यमंत्री चन्नी ने राज्य के मुख्य सचिव को बदल दिया. 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी को पंजाब का मुख्य सचिव बनाया गया है. उन्होंने विनी महाजन की जगह ली है. तिवारी इससे पहले जाब सरकार में कृषि और किसान कल्याण और प्रशासनिक सुधारों के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के तौर पर तैनात थे. 

मुख्य सचिव बदलने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य में जल्द ही डीजीपी को भी बदला जा सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. सिर्फ दिनकर गुप्ता के छुट्टी पर जाने की वजह से इकबाल प्रीत सिंह को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है. 

पंजाब कैबिनेट का शपथ ग्रहण कल
इससे पहले पंजाब में नए कैबिनेट गठन के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पंजाब राजभवन पहुंचे. बताया जा रहा है कि पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी का नया मंत्रिमंडल कल शपथ ले सकता है. काफी माथापच्ची के बाद मंत्रियों के नाम तय हो पाए हैं. चन्नी को मुख्यमंत्री बने 6 दिन हुए हैं और तब से वे तीन बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं. बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में अमरिंदर गुट के 5 मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement