पंजाब के गर्ल्स स्कूलों में 50 साल से ऊपर के ही मेल टीचर रहेंगे, निर्णय का विरोध

सरकार के इस कदम का शिक्षक वर्ग ही काफी विरोध कर रहा है. उनका तर्क है कि इससे टीचर्स की इमेज खराब हो रही है.

Advertisement
पंजाब के गर्ल्स स्कूलों में होंगे 50 साल से ऊपर के मेल टीचर पंजाब के गर्ल्स स्कूलों में होंगे 50 साल से ऊपर के मेल टीचर

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

पंजाब सरकार ने लड़कियों के स्कूलों में 50 साल से ऊपर के ही टीचर्स को रखने का आदेश दिया है. सरकार के इस कदम का शिक्षक वर्ग ही काफी विरोध कर रहा है. उनका तर्क है कि इससे टीचर्स की इमेज खराब हो रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, सरकारी शिक्षक संघ पंजाब के महासचिव कुलदीप ने कहा कि ऐसे नियमों से शिक्षकों की छवि खराब होती है. हम इसके खिलाफ सरकार को जल्दी ही ज्ञापन देंगे. यह निर्णय पुरुष शिक्षकों की प्रतिष्ठा पर धब्बा है. अगर कोई किसी बात का दोषी है तो उसे सजा दिया जाए, लेकिन पूरे पुरुष वर्ग की शराफत पर सवाल उठाना उचित नहीं है. हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं. यह तो बहुत ही संकीर्ण सोच है.

Advertisement

शिक्षा गांरटी योजना संघ के राज्य प्रमुख निशांत कुमार ने सवाल किया कि आखिर यह कैसे कहा जा सकता है कि 50 साल से कम के शिक्षक लड़कियों के लिए सुरक्ष‍ित नहीं हैं. यह शर्त हास्यास्पद है और इसे तत्काल खत्म किया जाए नहीं तो हम लोग विरोध करेंगे.  

दिलचस्प यह है कि खुद महिला शिक्षक इस निर्णय का समर्थन नहीं कर रहीं. एक गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा, 'यह सरकार का अच्छा कदम नहीं है. इससे स्कूलों का काम प्रभावित होगा, क्योंकि कई ऐसे काम है जो आमतौर पर पुरुष शिक्षक ही कर पाते हैं.' एक स्कूल टीचर ने कहा, 'स्टूडेंट्स को एजुकेशनल टूर पर ले जाने की व्यवस्था आदि जैसे आउटडोर काम पुरुष शिक्षकों को ही दिए जाते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement