अमरिंदर ने कांग्रेस आलाकमान को बताया- पंजाब में नहीं चाहते कोई गठबंधन

अमरिंदर सिंह के मुताबिक उनकी सरकार ने केंद्र सरकार की चंडीगढ़ UT कैडर आवंटन संबंधी अधिसूचना को साफ तौर पर खारिज कर दिया है.

Advertisement
अमरिंदर सिंह अमरिंदर सिंह

अजीत तिवारी / सुप्रिया भारद्वाज / खुशदीप सहगल

  • अमृतसर,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

कांग्रेस की पंजाब इकाई राज्य में आगामी चुनावों के लिए कोई भी राजनीतिक गठबंधन करने के पक्ष में नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस आलाकमान को पार्टी की राज्य इकाई की इस राय से अवगत करा दिया.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC)  के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह ने बताया कि पार्टी संबंधित मामलों पर, विशेष तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बात हुई.

Advertisement

बैठक के दौरान AICC की ओर से अहमद पटेल, एके एंटनी, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद मौजूद रहे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी बैठक में शिरकत की.

पंजाब में गठबंधन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने और पजांब कांग्रेस अध्यक्ष, दोनों ने AICC नेताओं को बताया कि कांग्रेस राज्य में अपने बूते पर ही सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी.

अमरिंदर सिंह ने साथ ही कहा कि जहां तक राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन का सवाल है तो ये निर्णय लेना पार्टी आलाकमान का काम है. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि कांग्रेस को पंजाब में किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने बुधवार सुबह पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद अपने कैबिनेट मंत्रियों की गठबंधन के मुद्दे पर राय ली थी. अमरिंदर सिंह के मुताबिक सभी इस बात पर एकमत थे कि कांग्रेस को राज्य में किसी और पार्टी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं और वो खुद ही राज्य में लोकसभा चुनाव जीतने में सक्षम है.

Advertisement

पंजाब में ड्रग्स को जन्म देने वाले नशीले पदार्थों की पैदावार को कानूनी बनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इसके पक्ष में नहीं हैं और ना ही कभी ड्रग्स से राज्य को बर्बाद करने की इजाजत देंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद या अन्य कुछ भी कहते रहें लेकिन वो पंजाब में नशीले पदार्थों की पैदावार नहीं होने देंगे.  

चंडीगढ़ से जुड़े एक सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में पंजाब के हितों को किसी कीमत पर कमजोर नहीं होने देगी.

अमरिंदर सिंह के मुताबिक उनकी सरकार ने केंद्र सरकार की चंडीगढ़ UT कैडर आवंटन संबंधी अधिसूचना को साफ तौर पर खारिज कर दिया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि वो गुरुवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री से खाद्यान्नों की सरकारी खरीद के मुद्दे पर बात करेंगे. अमरिंदर सिंह के मुताबिक वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अगले सप्ताह मुलाकात करेंगे क्योंकि अगले दो दिन प्रधानमंत्री रूसी राष्ट्रपति के दौरे की वजह से व्यस्त रहने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement