पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह बैठक एकजुटता प्रदर्शित करने और तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों के संबंध में आगे के रास्ते पर आम सहमति कायम करने के लिए बुलायी है. यह बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होगी. जाहिर है किसान आंदोलन की वजह से पंजाब में भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी वजह से सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है, जिससे कि आंदोलन को लेकर एक राय बनाई जा सके.
रविवार को जारी किये गये बयान के अनुसार यह बैठक पंजाब भवन में सुबह 11 बजे होगी. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि यह समय अहंकार में अलग खड़ा होने का नहीं, बल्कि अपने राज्य एवं अपने लोगों को बचाने के लिए एकसाथ आने का है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने 2 फरवरी को सभी पार्टियों की बैठक का आह्वान किया है. इस मीटिंग में किसान आंदोलन की वजह से बने ताजा हालात पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महीने से अधिक समय बीत चुका है. अब भी हमारे किसान दिल्ली की सीमा पर मर रहे हैं. उन्हें पुलिस पीट रही है और गुंडे उन पर हमला कर रहे हैं. उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों की वजह से पैदा हुए संकट पूरे राज्य एवं उसके लोगों के लिए चिंता का विषय है. समस्त पंजाबियों एवं राज्य के सभी राजनीतिक दलों के सामूहिक प्रयास से ही इस संकट से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है और किसानों के हितों की रक्षा की जा सकती है. इसलिए सभी दलों के लोग किसानों के समर्थन में और पंजाब के हित में एकता की भावना से बैठक में पहुंचे.
सरकारी बयान के अनुसार इस बैठक में दिल्ली में किसान आंदोलन में हाल के घटनाक्रम, खासकर गणतंत्र दिवस पर हिंसा और सिंघू बॉर्डर पर कृषकों पर हमले को लेकर चर्चा की जाएगी. पंजाब सीएम ने कहा कि सभी दलों के लिए यह जरूरी है कि इस लड़ाई में पंजाब के किसानों के उत्पीड़न को देखते हुए एक साथ आएं और इस मुद्दे को लेकर समावेशी रणनीति तैयार करें.
सुखबीर बादल बोले- राकेश टिकैत के साथ हूं
शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानी की लड़ाई तोड़ना चाहती है, लेकिन ये लड़ाई यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत पूरा देश मिलकर लड़ रहा है और काले कानूनों के वापस होने तक लड़ाई जारी रहेगी.
बादल ने कहा कि मेरे पिता प्रकाश सिंह बादल और राकेश टिकैत के पिता महेंद्र सिंह टिकैत किसानों की लड़ाई मिलकर लड़ते थे. उस पार्टी का मुखिया होने के नाते मैं किसानों की लड़ाई में राकेश टिकैत के साथ हूं. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत पूरे देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
मनजीत सहगल / राम किंकर सिंह