पंजाब: राहुल-सोनिया से मुलाकात की बात को कैप्टन अमरिंदर ने बताया बकवास, बोले- पीछे मुड़ने का सवाल ही नहीं

अमरिंदर सिंह ने रविवार को राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा किए गए उन दावों को खारिज कर दिया कि वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और पार्टी में लौट आएंगे.

Advertisement
Capt. Amarinder singh Capt. Amarinder singh

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • कांग्रेस में दोबारा शामिल होने की बात को अमरिंदर ने बताया बकवास
  • कैप्टन बोले- पीछे मुड़ने का सवाल ही नहीं

पंजाब कांग्रेस के सियासी दंगल के बीच कुछ समय पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस छोड़कर वे नई पार्टी बना रहे हैं. इस बीच अमरिंदर सिंह ने आज राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा किए गए उन दावों को खारिज कर दिया कि वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और पार्टी में लौट आएंगे. सिंह ने कहा, "ये दुर्भावनापूर्ण और बेतुकी धारणाएं हैं जो जाहिर तौर पर एक गलत मकसद से बनाई गई हैं."

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपनी पार्टी को आकार दे रहे हैं और संगठनात्मक ढांचे को अंतिम रूप दे रहे हैं. हम भारत के चुनाव आयोग द्वारा अपनी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस के पंजीकरण और पार्टी के प्रतीक के आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके कभी पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

बता दें कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन पहले ही कह चुके थे कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे. कैप्टन ने अपनी पार्टी के गठन का ऐलान भी किया था. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा.

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में माने जाते रहे हैं. कांग्रेस पंजाब में उनके दम पर ही दो बार सत्ता हासिल कर चुकी है, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी में आने के बाद से कैप्टन के लिए पार्टी में दिक्कतें शुरू हो गईं. काफी सियासी उठापटक के बाद सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने तो कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे. आखिरकार कैप्टन को सीएम पद छोड़ना पड़ा और फिर वे उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement