पंजाब: तरन तारन ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका, NIA को दी जानकारी

पंजाब के तरनतारन में बुधवार देर रात हुए ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है. इसी के चलते पंजाब पुलिस ने NIA को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

  • तरन तारन धमाके की NIA कर रही जांंच
  • धमाके के पीछे आतंकियों का हो सकता है हाथ
  • खुदाई के दौरान हुआ तेज धमाका

पंजाब के तरनतारन में बुधवार देर रात हुए ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है. इसी के चलते पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी है. जिसके बाद एनआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर ब्लास्ट की जगह का मुआयना किया.

Advertisement

आशंका है कि खाली प्लॉट में जमीन के अंदर या तो बम छुपाने की कोशिश की जा रही थी या जमीन में दबाकर रखे गए बम को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान खुदाई के वक्त तेज धमाका हुआ. जिसमें वहां पर मौजूद 3 लोगों में से दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

दरअसल तरन तारन जिले के पंडोरी गांव में एक खेत में तेज धमाका हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि यह धमाका बुधवार शाम को हुआ. पुलिस लागातर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. पुलिस ने जानकारी दी थी कि जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम बुलाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement