सांपला बोले- नहीं दिया इस्तीफा, अमित शाह से मिले

सूत्रोंके मुताबिक सांपला टिकटों के बंटवारे में उनकी सलाह को नजरअंदाज किए जाने से नाराजहैं. सोमवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने अमृतसर (नॉर्थ), फगवाड़ा, जालंधर(वेस्ट), जालंधर (सेंट्रल), आनंदपुर साहिब और फजिल्का सीटों पर उम्मीदवारों के नामघोषित किए थे.

Advertisement
टिकट वितरण से नाराज विजय सांपला टिकट वितरण से नाराज विजय सांपला

रीमा पाराशर / हिमांशु मिश्रा / कमलजीत संधू

  • दिल्ली/चंडीगढ़,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

पंजाब में टिकट बंटवारे को लेकर विवाद की खबरों के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजय सांपला ने अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है. सांपला दिल्ली में हैं और मंगलवार को थावरचंद गहलोत से मुलाकात की. सांपला ने इस्तीफा भेजे जाने की खबरों से इंकार किया.

इससे पहले सांपला के नाराज होने की बात सामने आई थी. सांपला की नाराजगी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के बाद सामने आई थी. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने लिस्ट में शामिल कुछ नामों पर ऐतराज जाहिर किया था. अपनी नाराजगी जताने के लिए सांपला ने केंद्रीय नेतृत्व को इस्तीफा भेजा. सांपला ने राज्य सरकार में कैबिनेट पद छोड़ने की भी पेशकश की. हालांकि, सांपला खुद अब इसका खंडन कर रहे हैं. इसके बाद अमित शाह ने सांपला को दिल्ली बुलाया है. मंगलवार को सांपला दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement

क्यों नाराज हैं सांपला?
सूत्रों के मुताबिक सांपला टिकटों के बंटवारे में उनकी सलाह को नजरअंदाज किए जाने से नाराज हैं. सोमवार को जारी लिस्ट में बीजेपी ने अमृतसर (नॉर्थ), फगवाड़ा, जालंधर (वेस्ट), जालंधर (सेंट्रल), आनंदपुर साहिब और फजिल्का सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.

खबरों के मुताबिक जालंधर (वेस्ट) और फगवाड़ा से सांपला के मनपसंद उम्मीदवारों को पार्टी ने मौका नहीं दिया. फगवाड़ा में उनके विरोधी माने जाने उम्मीदवार को उतारा गया है.

मंजूर नहीं इस्तीफा
हालांकि पार्टी ने सांपला का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. खुद विजय सांपला ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement