पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी और अकाली दल ने शुरू की तैयारियां

पंजाब में विधानसभा चुनावों की आहट के चलते सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हाल ही में नियुक्त किए गए पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने चंडीगढ़ में पंजाब के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ पहली मीटिंग की.

Advertisement
नरेंद्र सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर

मोनिका शर्मा / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़ ,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

पंजाब में विधानसभा चुनावों की आहट के चलते सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हाल ही में नियुक्त किए गए पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने चंडीगढ़ में पंजाब के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ पहली मीटिंग की.

टिकट बंटवारा और उम्मीवारों पर चर्चा
इस मीटिंग का एजेंडा अकाली दल के साथ तालमेल और टिकटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा थी. सिद्धू दंपति के भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद उनकी कमी को कवर-अप करने, सर्जिकल स्ट्राइक से हुए नफे-नुकसान को चुनाव में इस्तेमाल करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Advertisement

चुनाव की तैयारी का आह्वान
नरेन्द्र तोमर और कैप्टन अभिमन्यु ने इसी कड़ी में पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से भी मुलाकात की. साथ ही दोनों नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement