गोल्डन टेंपल केस: दोषी की सूचना देने पर 5 लाख का इनाम, SGPC ने किया ऐलान

पंजाब में अमृतसर के श्री दरबार साहिब में घटित हुई बेअदबी की घटना के बाद अभी तक सुरक्षा एजेंसियां दोषियों तक नहीं पहुंच पाई है. इसी को लेकर अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बेअदबी करने वाले दोषी के बारे में जानकारी देने वाले को पांच लाख के इनाम की घोषणा कर दी है.

Advertisement
स्वर्ण मंदिर स्वर्ण मंदिर

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बड़ा ऐलान
  • दोषी को पकड़ने पर 5 लाख का इनाम

पंजाब में अमृतसर के श्री दरबार साहिब में घटित हुई बेअदबी की घटना के बाद अभी तक सुरक्षा एजेंसियां दोषियों तक नहीं पहुंच पाई है. इसी को लेकर अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बेअदबी करने वाले दोषी के बारे में जानकारी देने वाले को पांच लाख के इनाम की घोषणा कर दी है.

गौरतलब है कि पंजाब में अमृतसर स्वर्ण मंदिर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स के साथ कथित तौर पर लिंचिंग हुई, जिसमें उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद से स्वर्ण मंदिर में माहौल गरमाया हुआ है.

Advertisement
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

दरअसल, स्वर्ण मंदिर के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग से छलांग लगा दी और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच भीड़ ने युवक को पकड़कर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में जांच जारी है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement