पीएम मोदी 5 नवंबर को जाएंगे पंजाब, डेरा ब्यास मुखी से कर सकते हैं मुलाकात

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश जाने से पहले पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर उतरने के बाद डेरा ब्यास जा सकते हैं. यहां कुछ देर रुकने के बाद वह हिमाचल में रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ललित शर्मा

  • चंडीगढ़,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को पंजाब जा सकते हैं. इसको लेकर अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. सूत्रों के मुताबिक हिमाचल जाने से पहले पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर उतरने के बाद डेरा ब्यास जा सकते हैं. यहां कुछ देर रुकने के बाद वह हिमाचल में रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे. 

दरअसल, हिमाचल चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है. इसके मद्देनजर पीएम मोदी 5 नवंबर को हिमाचल के सुंदरनगर और सोलन में रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement

बता दें कि बड़ी संख्या में डेरा ब्यास के अनुयायी हिमाचल प्रदेश में भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी डेरा ब्यास के मुखी गुरिंदर ढिल्लों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वह हिमाचल में रैलियों को संबोधित करेंगे. यहां पीएम पहले सुंदरनगर में और फिर दोपहर बाद सोलन में लोगों को संबोधित करेंगे. 

12 नवंबर को हिमाचल में चुनाव

गौरतलब है कि 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 413 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement