मेरा विदेशी बैंक में खाता नहीं: प्रणीत कौर

कालाधन मामले में केंद्र सरकार ने तीन विदेशी बैंक खाताधारक के नाम का खुलासा किया है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रणीत कौर ने सरकार की सूची में अपने नाम की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनका किसी भी विदेशी बैंक में कोई खाता नहीं है.

Advertisement
प्रणीत कौर की फाइल फोटो प्रणीत कौर की फाइल फोटो

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 27 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

कालाधन मामले में केंद्र सरकार ने तीन विदेशी बैंक खाताधारक के नाम का खुलासा किया है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रणीत कौर ने सरकार की सूची में अपने नाम की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनका किसी भी विदेशी बैंक में कोई खाता नहीं है.

गौरतलब है कि ताजा खुलासे में कौर का नाम नहीं है, लेकिन कुछ रपटों में ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार के पास मौजूद सूची में उनका भी नाम हो सकता है. प्रणीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि 2011 में आयकर विभाग ने विदेशी बैंक खाते पर उन्हें एक नोटिस भेजा था.

Advertisement

कौर ने सोमवार को अपने बयान में कहा, 'इस मामले में मैं स्वीकार करती हूं कि 2011 में मुझे ऐसा नोटिस मिला था. मैंने उसका जवाब दिया था, जिसमें इस तरह के आरोप को गलत बताया था.' वर्तमान में पंजाब की विधायक कौर ने कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि मेरे नाम से किसी भी विदेशी बैंक में कोई खाता न तो कभी था और न अभी है.'

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement