PM ने लिया पठानकोट एयरबेस के हालात का जायजा, सुरक्षा एजेंसियों के साथ की बैठक

आतंकी हमले के ग्राउंड जीरो का दौरा कर प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए हैं. इससे पहले पठानकोट पहुंचे प्रधानमंत्री को वरिष्ठ रक्षा एवं सुरक्षा अधिकारियों ने वायुसेना के अड्डे पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी.

Advertisement
एयरबेस पर अध‍िकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरबेस पर अध‍िकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्‍वपनल सोनल

  • पठानकोट,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले के बाबत सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को खत्म हो गया. इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पठानकोट एयरबेस का दौरा किया. बताया जाता है कि पीएम ने एयरबेस पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की और बामियाल में बॉर्डर इलाकों का हवाई सर्वे किया.

आतंकी हमले के ग्राउंड जीरो का दौरा कर प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए हैं. इससे पहले पठानकोट पहुंचे प्रधानमंत्री को वरिष्ठ रक्षा एवं सुरक्षा अधिकारियों ने वायुसेना के अड्डे पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी, जिसके पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह जताया गया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने पठानकोट में वायुसेना के अड्डे पर पहुंचने के बाद भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूरी पर स्थित वायुसेना स्टेशन (एएफएस) के पास किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई.

माना जाता है कि आतंकवादी सीमा पर टूटे तारों का फायदा उठाकर घुसपैठ कर पाकिस्तान से भारत पहुंचे थे. लंबे समय तक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था, जबकि इस दौरान सात सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए.

ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से लिखा, 'आज पठानकोट एयरबेस का दौरा किया. सेना, एयरफोर्स, एनएसजी और बीएसएफ के अधि‍कारियों ने आतंकी हमले और कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी. बताया गया कि कैसे सुरक्षाबलों ने इतने खतरनाक हमले का जवाब दिया और आतंकियों पर काबू पाया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement