पंजाब: जमीन विवाद में NRI ने भतीजे के सिर में मारी गोली, अमेरिका वापस भागने से पहले ही...

कैलिफोर्निया से लौटे 70 वर्षीय NRI बहादुर सिंह ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. 30 एकड़ जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, बहादुर सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर नजदीक से फायर किया, जिससे नवदीप के सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी ने भागने से पहले गाड़ी से नवदीप के शव को कुचलने की कोशिश भी की (Photo- ITG) चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी ने भागने से पहले गाड़ी से नवदीप के शव को कुचलने की कोशिश भी की (Photo- ITG)

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:28 AM IST

पंजाब के मोगा जिले में शनिवार सुबह जमीन विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. यहां कैलिफोर्निया से लौटे 70 वर्षीय NRI बहादुर सिंह ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को फरार होने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार बहादुर सिंह लंबे समय से अपने भतीजे नवदीप सिंह के साथ मांसीके गांव (निहाल सिंह वाला) में लगभग 30 एकड़ कृषि भूमि के विवाद में उलझा हुआ था. यह विवाद उनके भाई बलविंदर सिंह की दो साल पहले हुई मौत के बाद और बढ़ गया था.

Advertisement

शनिवार सुबह करीब 8 बजे नवदीप और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर विवादित खेत में पहुंचे, जहां बहादुर सिंह और उसकी पत्नी जोगिंदर कौर पहले से मौजूद थे और खेत जोत रहे थे. मौके पर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक हो गया. पुलिस के मुताबिक, बहादुर सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर नजदीक से फायर किया, जिससे नवदीप के सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की उम्र 30 साल थी.

आरोपी ने शव को कुचलने की कोशिश की

चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी ने भागने से पहले गाड़ी से नवदीप के शव को कुचलने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा. इसके बाद वह घर भागा, पासपोर्ट और नकदी इकट्ठा की और विदेश भागने की तैयारी में था. इसी दौरान ग्रामीणों और पुलिस ने उसे दबोच लिया. हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर, नवदीप की मौत से उसका परिवार बिखर गया है. वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों (सात साल की बेटी और पांच साल का बेटा) को छोड़ गया है.

पुलिस ने निहाल सिंह वाला थाने में आरोपी बहादुर सिंह और उसकी पत्नी जोगिंदर कौर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement