सिद्धू की पत्नी बोलीं- बनना चाहती हूं उनकी PA, बिना वेतन के करूंगी काम

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय निकाय मंत्रालय, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों, अभिलेखागार और संग्रहालय मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.

Advertisement
सिद्धू का पीए बनना चाहती हैं उनकी पत्नी सिद्धू का पीए बनना चाहती हैं उनकी पत्नी

मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने उनका पीए बनने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा है कि वह यह नौकरी बिना किसी वेतन लिये करना चाहती हैं. नवजोत कौर इससे पहले बादल सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.

गौरतलब है कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय निकाय मंत्रालय, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों, अभिलेखागार और संग्रहालय मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.

Advertisement

कॉमेडी शो को लेकर चल रहा है विवाद
नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री बनने के बाद भी उनके कॉमेडी शो में जज के रूप में जुड़े रहने पर सवाल उठ रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर कानूनी सलाह लेंगे. तो वहीं नवजोत कौर ने कहा था कि अगर यह मामला ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के तहत आएगा तो वह शो छोड़ देंगे. हालांकि सिद्धू ने शो छोड़ने से साफ तौर पर इनकार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement