'BJP मेरी सौतेली मां थी, अब कौशल्या के पास आया', अकाली नेता से बोले सिद्धू

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा है कि बीजेपी मेरी सौतेली मां थी. अब वह कौशल्या के पास आ गए हैं.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी को सौतेली मां बताया
  • अकाली नेता मजीठिया से बोले नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं में तगड़ी नोंकझोंक हुई, जिसमें बाद में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. इससे पहले अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच बहस हुई थी. इस दौरान सिद्धू ने कहा कि बीजेपी उनकी सौतेली मां थी और अब वह कौशल्या (कांग्रेस) के पास लौट आए हैं.

Advertisement

दरअसल, विधानसभा में मजीठिया ने कहा कि एकबार सिद्धू ने बीजेपी को अपनी मां बताया था. इसपर सिद्धू ने कहा कि मैंने आपके लिए अपनी मां को छोड़ दिया है. वह (बीजेपी) मेरी सौतेली मां थी. अब मैं कौशल्या के पास आ गया हूं. बता दें कि पहले सिद्धू बीजेपी में थे. फिर साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस जॉइन की थी.

पंजाब विधानसभा में हुआ हंगामा, हाथापाई की नौबत तक आई

पंजाब विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. वहां अकाली दल के नेताओं और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच झड़प तक हुई. पंजाब विधानसभा में अकाली दल के विधायकों ने हंगामा किया था. उन्होंने इस बात पर विरोध जताया कि स्पीकर ने उनको 1984 सिख दंगे से जुड़े मामले पर निंदा प्रस्ताव नहीं लाने दिया.

विधानसभा में झड़प के बाद नवजोत सिंह सिद्धू मीडिया के सामने भी आए थे. इसमें उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जो भी घोषणा हो रही हैं ये 2-3 महीने के लिए नहीं बल्कि आने वाले 5 साल के लिए हैं.

Advertisement

विधानसभा में कृषि कानूनों का भी मुद्दा आया. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार ने कभी भी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को पंजाब में लागू करने के लिए हामी नहीं भरी है. और अगर कोई ऐसा साबित कर दे कि पंजाब सरकार ने केंद्रीय कृषि कानूनों को पंजाब में लागू करने का कंसेंट दिया है तो मैं विधायक पद से पंजाब विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा.

BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव आया

पंजाब विधानसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर किए जाने के मामले में निंदा प्रस्ताव लाया गया. इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. केंद्र सरकार से पंजाब सरकार और पंजाब विधानसभा में मौजूद तमाम पार्टियों विधायकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द 11 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने के आदेश को तुरंत ही वापस लिया जाए.

विधानसभा में बहस के दौरान ही आप विधायक जगतार सिंह ने कांग्रेस पार्टी भी जाइन की. वह रायकोट से विधायक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement