सिद्धू का यू-टर्न, कहा- राहुल ने नहीं भेजा, इमरान के बुलावे पर पाकिस्तान गया

सिद्धू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'तोड़-मरोड़ करने से पहले तथ्य को जान लें. राहुल गांधी जी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के व्यक्तिगत आमंत्रण पर मैं वहां गया था.'

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो-रॉयटर्स) नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो-रॉयटर्स)

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को अपने उस बयान से पलट गए जिसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था. अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए सिद्धू ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा.

Advertisement

सिद्धू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'तोड़-मरोड़ करने से पहले तथ्य को जान लें. राहुल गांधी जी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के व्यक्तिगत आमंत्रण पर मैं वहां गया था.'

बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान सिद्धू ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने ही पाकिस्तान भेजा था. उन्होंने कहा, 'मेरे कप्तान राहुल गांधी हैं, उन्होंने ही भेजा है हर जगह.' सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुझे पाकिस्तान जाने से मना किया था. लेकिन करीब 20 कांग्रेसी नेताओं और केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर मैं पाकिस्तान गया था. पंजाब के सीएम मेरे पिता के समान हैं. मैं उनसे पहले ही बता चुका था कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा. मेरे कप्तान राहुल गांधी हैं और सीएम साहब के कप्तान भी राहुल गांधी हैं.

Advertisement

बता दें, करतारपुर कॉरिडोर को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की अब तक वाह-वाही हो रही थी. लेकिन गुरुवार को खालिस्तानी उग्रवादी और हाफिज सईद के करीबी गोपाल सिंह चावला ने सिद्धू के साथ खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके बाद सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा विवादों में आ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement