पंजाब की हार पर बोले रवनीत बिट्टू- कांग्रेस के लिए आत्मघाती हमलावर साबित हुए सिद्धू

Punjab Election Result: पंजाब में मिली हार अब कांग्रेस के नेताओं को पच नहीं रही है. ऐसे में वह लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ताजा मामला रवनीत सिंह बिट्टू से जुड़ा है. उन्होंने हार का ठीकरा सिद्धू पर फोड़ते हुए उन्हें आत्मघाती हमलावर बताया.

Advertisement
नवजोत सिद्धू और रनवीत सिंह बिट्टू (फाइल फोटो) नवजोत सिद्धू और रनवीत सिंह बिट्टू (फाइल फोटो)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 'सिद्धू के बयानों ने कांग्रेस को पहुंचाया नुकसान'
  • कांग्रेस के नेता बिट्टू ने सिद्धू पर फोड़ा हार का ठीकरा

Punjab Election Result: पंजाब में विधानसभा चुनाव के परिणाम कांग्रेस के लिए इतने बुरे साबित होंगे, ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा. पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब में हार का ठीकरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर फोड़ते हुए उन्हें आत्मघाती हमलावर बताया. 

Advertisement

अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर किए गए एक वीडियो में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि 'उनके (सिद्धू) जैसे नेता पार्टी के लिए आत्मघाती साबित हुए. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की हार नेताओं की नाकामी है. इस दौरान उन्होंने सिद्धू की नाराजगी पर भी कहा. रवनीत बोले कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब केंद्रीय नेतृत्व (प्रियंका गांधी) एक मंच पर बैठी हों और प्रदेश अध्यक्ष (नवजोत सिद्धू) लोगों को संबोधित करने से इनकार कर दें.

बिट्टू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अकाली दल के नेताओं के साथ अपने संबंधों और कई गंभीर आरोप लगाकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे थे. उन्होंने सिद्धू को एक बाहरी व्यक्ति के तौर पर पेश किया. बिट्टू ने कहा कि सिद्धू बाहरी थे जो पार्टी में घुस गए और हार के लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement

बिट्टू ने कहा कि कार्यकर्ता नहीं, बल्कि पार्टी के नेता हार के लिए जिम्मेदार हैं. कुछ झूठे नेताओं ने पार्टी में प्रवेश किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को नहीं पूछा. उन्हें सचिवालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement